‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे को गंभीरता से ले सरकार: शशि थरूर
लखनऊ। ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव सांसद डॉ0 शशि थरूर ने सरकार को सलाह दी कि वो अपने सबका साथ सबका विकास के नारे को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि जब तक देश में समावेशी सोच के आधार पर काम नहीं किया जाता तब तक देश का विकास संभव ही नहीं है।
डॉ0 थरूर आज यहां ऑल इण्डिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के यूपी चैप्टर द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर ऑडिटोरियम में आयेजित समावेशी राजनीति से राष्ट्र निर्माण विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
डॉ0 थरूर ने कहा कि 1947 में देश में 90 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे थे और साक्षरता की दर 17 प्रतिशत थी। जबकि 2014 में ये साक्षरता दर बढ़कर 79 प्रतिशत व गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों का आंकड़ा 23 प्रतिशत पहुंच गया।
