Tevar Times
Online Hindi News Portal

‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे को गंभीरता से ले सरकार: शशि थरूर

0
लखनऊ। ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव सांसद डॉ0 शशि थरूर ने सरकार को सलाह दी कि वो अपने सबका साथ सबका विकास के नारे को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि जब तक देश में समावेशी सोच के आधार पर काम नहीं किया जाता तब तक देश का विकास संभव ही नहीं है।
डॉ0 थरूर आज यहां ऑल इण्डिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के यूपी चैप्टर द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर ऑडिटोरियम में आयेजित समावेशी राजनीति से राष्ट्र निर्माण विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
डॉ0 थरूर ने कहा कि 1947 में देश में 90 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे थे और साक्षरता की दर 17 प्रतिशत थी। जबकि 2014 में ये साक्षरता दर बढ़कर 79 प्रतिशत व गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों का आंकड़ा 23 प्रतिशत पहुंच गया।
Shashi Tharoor says India not safe in BJP-led govt's hands, time to build nation that's 'productive, inclusive'
Shashi Tharoor says India not safe in BJP-led govt’s hands, time to build nation that’s ‘productive, inclusive’
उन्होंने कहा कि क्या खाना है, कया पहनना है, कैसे रहना है, कैसे घूमना है, कहां पूजा करनी है ये दूसरे लोग हमें निर्देशित कर रहे हैं। गाय के नाम पर लेगों को खींचकर मारा जा रहा है। लेखकों की हत्याएं हो रही हैं। स्वतंत्र प्रेस को दबाया जा रहा है। न्यायपालिका में संकट है।
उन्होंने दिल्ली के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द करने के मुद्दे पर दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी को लेकर भी चुनाव आयोग को घेरा और आधार एक्ट को मनी बिल के रूप में पास किये जाने को लेकर सरकार की नियत पर भी गंभीर सवाल उठाया।

परिस्थितियों को देखते हुए आगे बढ़ें देश के प्रोफेशनल्स : डॉ. अमिता सिंह

इसके पूर्व ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस की यूपी की अध्यक्ष डॉ0 अमिता सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ये समय की मांग है कि परिस्थितियों को देखते हुए देश के प्रोफेशनल्स आगे बढ़ें और अपनी भागीदारी बढ़ाने की कोशिश करें।
उन्होंने कहा कि देश में एक वैक्यूम की स्थिति है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी ये चाहते हैं कि देश के युवा आगे बढ़कर इस वैक्यूम को भरें ताकि देश में बंटवारे और भेदभाव के विचार समाप्त हों और समावेशी राजनीति को देश में मजबूती से स्थापित किया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More