वाराणसी हादसे की जांच को तीन सदस्यीय समिति गठित, 48 घंटे में देगी रिपोर्ट
मृतकों के परिजनों को 5-5 व घायलों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता का एलान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पे मंगलवार शाम जनपद वाराणसी में कैण्ट स्टेशन के सामने निर्माणाधीन पुल के एक हिस्से के गिरने से हुए हादसे मामले की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की तीन सदस्यीय एक टीम गठित की है।
यह टीम 48 घण्टे में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। यही नहीं मुख्यमंत्री में वाराणसी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख तथा घायलांं को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सीएम ने पुलिस, स्वास्थ्य व जिला प्रशासन को हादसा प्रभावितों की हर सम्भव सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
बता दे कि वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के सामने बन रहे फ्लाईओवर का पिलर मंगलवार शाम को गिर गया। इसमें कई गाड़ियां चपेट में आई गई। हादसे में 12 लोगों की मौत और 50 लोगों के घायल होने की खबरे आ रही हैं। हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टी नहीं की हैं।
