आईटीआई, पॉलीटेक्निक, व्यायामशाला की स्थापना राज्य सरकार की प्राथमिकता: योगी
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में किया महाविद्यालय और स्टेडियम का भूमि पूजन-शिलान्यास
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, स्टेडियम, व्यायामशाला स्थापित करना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
मुख्यमंत्री सोमवार को जंगल कौड़िया ब्लॉक रसूलपुर चकिया में महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय एवं महंत अवेद्यनाथ जी महाराज ग्रामीण स्टेडियम का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करने के बाद जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की भूमि इसके लिए सुरक्षित की जाए। जिला प्रशासन इस भूमि का उपयोग ऐसी संस्थाओं की स्थापना के लिए करे ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर मिल सके।
उल्लेखनीय है कि यह महाविद्यालय 1.2015 हे0 भूमि पर बनाया जायेगा जिस पर कुल 1078.09 लाख रुपये की लागत आयेगी। मुख्यमंत्री ने रसूलपुर चकिया के ग्राम प्रधान को दोनों संस्था के लिए ग्रामसभा की भूमि उपलब्ध कराने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि एक साल में निर्माण पूरा कराकर अगले सत्र से बीए एवं बीएससी की कक्षाओं में प्रवेश शुरू कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में अखाड़ा भी बनवाया जाए, क्योंकि इस क्षेत्र में दंगल एवं कुश्ती के कार्यक्रम बहुत होते हैं।
इस स्टेडियम में मल्टीपरपज हॉल का निर्माण किया जाना है जो इनडोर गेम्स के लिए उपयोगी साबित होगा, इसके साथ ही एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण तथा हॉकी, फुटबाल तथा वॉलीबॉल फील्ड का निर्माण किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्र के युवा इस स्टेडियम के बन जाने से अपने क्षेत्र में ही खेल सुविधाओं एवं उचित प्रशिक्षण एवं गाइडेंस में अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे।
