Tevar Times
Online Hindi News Portal

आईटीआई, पॉलीटेक्निक, व्यायामशाला की स्थापना राज्य सरकार की प्राथमिकता: योगी

0

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में किया महाविद्यालय और स्टेडियम का भूमि पूजन-शिलान्यास

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, स्टेडियम, व्यायामशाला स्थापित करना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
मुख्यमंत्री सोमवार को जंगल कौड़िया ब्लॉक रसूलपुर चकिया में महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय एवं महंत अवेद्यनाथ जी महाराज ग्रामीण स्टेडियम का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करने के बाद जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की भूमि इसके लिए सुरक्षित की जाए। जिला प्रशासन इस भूमि का उपयोग ऐसी संस्थाओं की स्थापना के लिए करे ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर मिल सके।
उल्लेखनीय है कि यह महाविद्यालय 1.2015 हे0 भूमि पर बनाया जायेगा जिस पर कुल 1078.09 लाख रुपये की लागत आयेगी। मुख्यमंत्री ने रसूलपुर चकिया के ग्राम प्रधान को दोनों संस्था के लिए ग्रामसभा की भूमि उपलब्ध कराने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि एक साल में निर्माण पूरा कराकर अगले सत्र से बीए एवं बीएससी की कक्षाओं में प्रवेश शुरू कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में अखाड़ा भी बनवाया जाए, क्योंकि इस क्षेत्र में दंगल एवं कुश्ती के कार्यक्रम बहुत होते हैं।
इस स्टेडियम में मल्टीपरपज हॉल का निर्माण किया जाना है जो इनडोर गेम्स के लिए उपयोगी साबित होगा, इसके साथ ही एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण तथा हॉकी, फुटबाल तथा वॉलीबॉल फील्ड का निर्माण किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्र के युवा इस स्टेडियम के बन जाने से अपने क्षेत्र में ही खेल सुविधाओं एवं उचित प्रशिक्षण एवं गाइडेंस में अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे।
cm yogi lays foundation of college and stadium in gorakhpur named after his guru avaidyanath
cm yogi lays foundation of college and stadium in gorakhpur named after his guru avaidyanath
उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम तीन एकड़ क्षेत्रफल भूमि पर 1327 लाख रुपये की लागत से बाउण्ड्रीवॉल सहित सभी खेल सुविधाआें से लैस होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के 14 माह के कार्यकाल में कैम्पियरगंज विधानसभा के सोनौरा में वीरबहादुर सिंह इंटर कालेज तथा हरनामपुर में डॉ0 बीआर आम्बेडकर इंटर कालेज का शिलान्यास किया गया, जिनका निर्माण तेजी से हो रहा है। आज एक महाविद्यालय एवं स्टेडियम का शिलान्यास किया गया है।
योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे इस क्षेत्र से 5 बार विधायक रहे तथा 4 बार सांसद बने। वे इस क्षेत्र के प्रत्येक परिवार से भली-भांति परिचित थे और अपने कार्यकाल में उन्होंने विकास की तमाम योजनाएं क्रियान्वित कीं। उनके नाम पर महाविद्यालय और स्टेडियम की स्थापना से क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्तमान सरकार विकास की तमाम परियोजनाएं संचालित कर रही है। बिना भेद-भाव के प्रत्येक गांव, ब्लॉक, तहसील एवं जिले को भरपूर बिजली दी जा रही है। निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिये जा रहे हैं। उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिये गये हैं। मूल्य समर्थन योजना के तहत किसानों को धान तथा गेहूं का उचित मूल्य दिलाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछले एक साल में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 8.85 लाख आवास तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 3.60 लाख आवास बनाये गये हैं। 40 लाख परिवारां को व्यक्तिगत शौचालय बनाकर दिये गये हैं। 36 लाख परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिये गये हैं। ग्राम स्वराज अभियान के तहत लाभार्थियों को जनधन खाते, निःशुल्क गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन, शौचालय, राशन कार्ड आदि दिये गये हैं।
CM Yogi ने कहा कि ब्लॉक, थाने और तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों को गरीबों, वंचितों, शोशितों, अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओं के प्रति अधिक संवेदनशीलता दिखानी होगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More