मुख्यमंत्री ने संत कबीर दास की समाधि पर अर्पित किया पुष्प, किया स्थलीय निरीक्षण
संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनपद के भ्रमण के अवसर पर मगहर स्थित संत कबीर दास की समाधि पर पुश्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने परिसर में ध्वस्त इण्टरलॉकिंग की मरम्मत के निर्देश देते हुए कहा कि अन्य जरूरी कार्य भी तत्काल प्रारम्भ कराए जाएं। इसके बाद उन्होंने कबीर घाट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने घाट का सौन्दर्यीकरण एवं सीढ़ियों पर पत्थर आदि लगाए जाने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री जनपद संत कबीर नगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी माह में सम्भावित भ्रमण को देखते हुए मगहर स्थित कबीर चैरा में संत कबीर दास के समाधि स्थल का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वहां पर चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया एवं प्रस्तावित कबीर शोध स्थल के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री ने हेलीपैड बनाने के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए कहा कि जो भी सड़कें आदि टूटी हैं, उनकी तत्काल मरम्मत कराई जाए तथा समय से बिजली के तार आदि को ठीक करा लिया जाए। उन्हांने आमी नदी को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य कराने के भी निर्देश दिए।
