Tevar Times
Online Hindi News Portal

मोदी सरकार हर मार्चे पर बुरी तरह विफल: गंगेश्वरदत्त शर्मा

0

“पोल खोल, हल्ला बोल” देश व्यापी अभियान के तहत हुई नुक्कड़ सभा

गौतमबुद्ध नगर-नोएडा। मोदी सरकार के चार साल की नाकामियों और नवउदारवाद साम्प्रदायिकता, जाति उत्पीड़न, श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी बदलाव, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भश्ट्राचार और मेहनतकश मजदूर-किसानों पर बढ़ते दमन शोशण उत्पीडन के खिलाफ जन एकता जन अधिकार आन्दोलन के आहवान पर मोदी सरकार के चार साल “पोल खोल, हल्ला बोल” देश व्यापी अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान की शुरूआत 16 मई 2018 से हुई और और समापन्न 23 मई को देश व्यापी बड़ी विरोधी कार्यवाही के तहत होगा जिसके तहत प्रत्येक राज्य की राजधानी व जिलों में धरना प्रदर्शन व प्रतिरोध रैलीयों का आयोजन किया जायेगा तथा नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली के कार्यकर्ता मण्डी हाउस से संसद मार्ग तक विरोध मार्च/रैली आयोजित की जायेगी।

इस अभियान के तहत सीटू जिला कमेटी गौतमबुद्धनगर ने जिले में अभियान चला रखा है जिसके तहत सोमवार 21 मई 2018 को जगह-जगह परचा वितरण व नुक्कड सभाए की गई।

सैक्टर-11 नोएडा में नुक्कड सभा को सम्बोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने एनडीए सरकार की चार साल की नाकामियों को रेखांकित किया और कहा कि हर साल देश के युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने, मूल्य वृद्वि कों नियंत्रित करने, भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने, काले धन को वापस लाने, मजदूरों के वेतन में बढ़ोतरी करने, किसानों को फसल का उचित मूल्य देने, सबका विकास और अच्छे दिन लाने के नारे के साथ सत्ता में आई लेकिन सरकार हर मार्चे पर बुरी तरह विफल रही है।
देश के गरीब आमजन से दिये गए सारे वादे खोखले नारे साबित हुए है। उन्होंने कहा कि 23 मई को जन एकता, जन अधिकार आन्दोलन के आहवान पर एनडीए सरकार की सांप्रदायिक और जन विरोधी एजेंडे की पोल-खोल-हल्ला बोल अभियान के साथ नीतिया बदलों वरना जनता निजाम बदल देगी के नारे के साथ आम जनता सड़कों पर उतरेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More