जीवन बचाओ आन्दोलन की पहल पर्यावरण मंत्रालय ने स्वीकारी
गोण्डा मनकापुर। संचार विहार की रहने वाली जीवन बचाओ आन्दोलन की राष्ट्रीय प्रभारी अनुपम बाजपेयी द्वारा संस्कार स्मृति वाटिकाओं (Sanskaar Smrti Vaatika) की स्थापना पूरे देश की ग्राम पंचायतों मे स्थापित करने का भगीरथ प्रयास साकार होगा उनके लिखे पत्रों का संज्ञान लेते हुए।
डा0 हर्षवर्धन पर्यावरण एवं वन मंत्री सेक्टेरी पर्यावरण एवं वन जलवायु परिर्वतन मंत्रालय भारत सरकार के असिस्टेंट कमिस्नर फारेस्ट आर सी मीना ने सभी प्रदेशो के वन विभागों को अपने यहा की ग्राम पंचायतों में संस्कार स्मृति वाटिकाओं की स्थापना हेतु सभी प्रदेशों के सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु आदेश जारी किया गया है।
वन बचाओ आन्दोलन का उदृेश्य संस्कार स्मृति वाटिकाओं की स्थापना पूरे देश की ढाई लाख ग्राम पंचायतों मे स्थापित करने प्रत्येक जनपद में नक्षत्र एवं नवग्रह वाटिका के साथ प्रत्येक संस्कार स्मृति वाटिका में पंचवटी की स्थापना करना जिसकी शुरूवात हो गयी है।
जीवन बचाओ आन्दोलन के प्रमुख पर्यावरणविद सन्तोष कुमार बाजपेयी द्वारा वृक्षारोपण को संस्कार से जोडने की मुहिम 1990 से चलायी जा रही है बच्चे के पैदा होने ,जन्म दिन, शादी के अवसर पर, शुभ दिन पर सेवानिवृत्त लोगो को ,वृक्ष दान कर उस पौध को रोपित कराते है। जीवन बचाओ आन्दोलन जिसमे 5 ज जल, जमीन, जंगल, जलवायु, एवं जनसंख्या पांच बिन्दुओं पर लोगों को जागरूक करने के प्रयासो के साथ.-साथ वृक्षारोपण को संस्कार से जोडने की मुहिम चलायी जा रही है और यह नारा कि पांच पेड फलदार , दो वच्चे दमदार।