Tevar Times
Online Hindi News Portal

पद्मावती फ़िल्म के खिलाफ क्षत्रिय समाज ने किया प्रदर्शन

0
  • युवा बोले जरूरत पड़ी तो कटेगी भंसाली की गर्दन

बहराइच। फिल्म पद्मावती (Padmavati) के निर्माता संजय लीला भंसाली के विरुद्ध बहराइच के क्षत्रिय समाज में उबाल बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को क्षत्रिय समाज के लोगों ने नेता यशपाल सिंह की अगुवाई में शहर के पानी टंकी तिराहे से कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला और धरना स्थल पर प्रदर्शन किया।

नेता यशपाल सिंह ने विवादित दृश्य न हटाये जाने पर संजय लीला भंसाली की गर्दन कलम करने की चेतावनी दी है। समाज के लोगों सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपकर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगवाने की मांग की है।

ये भी पढ़े: देश के 19 राज्यों के किसान केन्द्र सरकार को कुम्भकर्णी नींद से जगाने के लिए आयें: मसूद अहमद

समाज के अगुवा यशपाल सिंह के नेतृत्व में तमाम लोग मंगलवार को शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में पानी टंकी तिराहे पर इकट्ठा हुए। यहां से सभी मार्च व नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पहुंचे जहां सभा हुई।

जिसमें यशपाल सिंह ने कहा कि व्यवसायिक लाभ के लिए फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की गई है। कभी जोधा अकबर, बाजी राव मस्तानी तो अब रानी पद्मावती के बलिदान को ही नहीं अपितु नारी समाज की गरिमा को तार-तार किया गया है।

आक्रमणकारी अलाउद्दीन ने चित्तौड़ पर हमला किया। राजा रतन सिंह के वीरगति को प्राप्त होने पर रानी पद्मावती ने अपनी सोलह हजार साथियों के साथ अग्नि समाधि ली थी।

मगर फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी को नायक के रूप में पेश किया गया है।रानी को घूमर नृत्य करते दिखाना भी इतिहास से छेड़छाड़ है। यह स्वीकार नहीं है। रानी के चरित्र को कलंकित करने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: शौचालयों के निर्माण में धांधली, डीएम के निरीक्षण में खुली पोल

इसलिए फिल्म के आपत्तिजनक दृश्यों को हटाकर ही फ़िल्म के प्रसारण की अनुमति प्रदान की जाए, यदि ऐसा नहीं हो तो प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए।

अन्यथा संजय लीला भंसाली की गर्दन काटनी पड़े तो क्षत्रिय समाज पीछे नहीं हटेगा। सर काटेगा या कटा देगा। हिन्दू धर्म की संपूर्ण नारी समाज की अस्मिता पर प्रश्न चिन्ह न लगने पाए, इसके लिए सरकार को उचित निर्णय लेना होगा। इस अवसर पर रिंकल सिंह, दुर्गेश, संगीत सिंह, रमाकर पांडेय, शिवम, समेत सैकड़ो युवा मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More