-
कहा भाजपा को हराना हम सब का मकसद

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उनकी नीतियां और 2012 से लेकर 2017 तक समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए काम से प्रभावित होकर नगर पालिका परिषद नवाबगंज के पूर्व चेयरमैन हफीज भारती, दो बार सांसद व तीन बार विधायक रहे चुके कमला प्रसाद रावत, पूर्व विधायक उनकी पत्नी धर्मी रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बहू लवली रावत तथा पुत्र वेद प्रकाश रावत, मेराज प्रधान, नजरूददीन, निजामुददीन (ग्राम प्रधान) अजीज अहमद अजजू,ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथो समाजवादी पार्टी में विश्वास करते हुए ग्रहण कर ली है।
उक्त घोषण जिलाध्यक्ष डा0 कुलदीप सिंह ने पार्टी कार्यलर्या पर आयोजित प्रेस वार्ता में की। उन्होनें कहा कि इन लोगो के आने से समाजवादी पार्टी मजबूत ही नहीं बल्कि नगर निकाय चुनाव में बहुत ज्यादा मतों से जीतेगी तथा समाजवादी परिवार का बढ़ा है।
केंद्र और राज्य में ज़ालिम हुकूमत है जो सिर्फ और सिर्फ भाई को भाई से, हिंदू को मुसलमान से लड़ाने का काम कर रही हैं। स्थानीय निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी काम बोलेगा। इस मौके पर हफीज भारती का समाजवादी पार्टी के संगठन कार्यालय पर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया।
हफीज भारती ने कहा कि मैने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्यार, खूलूस व स्नेह के कारण निस्वार्थ भाव से सपा ज्वाइंन की है। जिससे हमस ब समाजवादी मिल कर देश व प्रदेश को तोडने वाली ताकते को निकाय चुनाव में हरा सके। मेरा मकसद था कि भाजपा न जीते यदि मै निर्दलीय चुनाव लडता तो जो भी वोट तुझे मिलता उससे सपा को नुकसान होता और भाजपा को फायदा होता।