फतेहपुर। निकाय चुनाव के लिए तीसरे चरण में 29 नवम्बर को जिले की दो नगर पालिका परिषदों व पांच नगर पंचायतों में मतदान कराया जाना प्रस्तावित है।
भारतीय जनता पार्टी ने इन चुनावों को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री (Yogi) सहित पूरे मंत्रिमण्डल को जिले-जिले में चुनावी सभाएं करने में लगाया है।
इसी क्रम में चौबीस नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तेलियानी ब्लाक के सामने स्थित मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत, पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली, मुख्य विकास अधिकारी एसपी आनन्द ने मैदान का निरीक्षण किया।
