सीड ने लखनऊ में वायु प्रदूषण रोकने का चलाया जन जागरूकता अभियान
लखनऊ। सेंटर फॉर एन्वॉयरोंमेंट एंड एनर्जी डेवपलमेंट (Seed) ने सिविल सोसायटी संगठनों के साथ मिलकर शहर के मशहूर स्थल रूमी दरवाजा के पास एक जन जागरूकता अभियान संचालित किया, जिसका मकसद शहर और समूचे राज्य में गंभीर होते वायु प्रदूषण (Air Pollution) और इससे पैदा जन स्वास्थ्य संकट के प्रति लोगों को सचेत करना था।
