Tevar Times
Online Hindi News Portal

सीड ने लखनऊ में वायु प्रदूषण रोकने का चलाया जन जागरूकता अभियान

0

लखनऊ। सेंटर फॉर एन्वॉयरोंमेंट एंड एनर्जी डेवपलमेंट (Seed) ने सिविल सोसायटी संगठनों के साथ मिलकर शहर के मशहूर स्थल रूमी दरवाजा के पास एक जन जागरूकता अभियान संचालित किया, जिसका मकसद शहर और समूचे राज्य में गंभीर होते वायु प्रदूषण (Air Pollution) और इससे पैदा जन स्वास्थ्य संकट के प्रति लोगों को सचेत करना था।

Seed launches public awareness campaign to stop air pollution in Lucknow
Seed launches public awareness campaign to stop air pollution in Lucknow

नागरिक केंद्रित यह पहल सीड के ‘‘100 परसेंट यूपी’’ अभियान की एक कड़ी है, जो एक सततशील पर्यावरण के लिए सर्वांगीण दृष्टिकोण पर बल देती है और राज्य सरकार से अविलंब एक स्वच्छ वायु कार्ययोजना (क्लीन एयर एक्शन प्लान) निर्माण करने की अपील करती है, जिसमें शहर व राज्य में बदतर होती वायु गुणवत्ता से निबटने के लिए एक प्रभावी, व्यावहारिक और स्वदेशी समाधान समाहित हों।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा रिलीज किये गये एयर क्वालिटी डाटा के अनुसार लखनऊ गत 14 नवंबर को सभी नगरों में सबसे प्रदूषित शहर था और यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘‘बेहद गंभीर’’ केटेगरी में थी, जो दिल्ली से भी ज्यादा रही।

जिसके पीछे यातायात व वाहनजनित प्रदूषण की उच्च स्थिति तथा देश के पश्चिमी भागों में खुले में कृषि अवशेष जलावन से पैदा सीमापार प्रदूषकों के फैलाव को जिम्मेवार माना गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More