Tevar Times
Online Hindi News Portal

भाजपा के नेताओं का मुख्य उददेश्य फूट डालों राज करो: त्रिवेदी

0

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी (Surendranath Trivedi) ने कहा कि केन्द्र सरकार शीतकालीन सत्र में अपना नया चुनावी स्टंट पेश करके तीन तलाक पर कानून बनाने जा रही है।

The main purpose of BJP leaders is to divide the rule: Surendranath Trivedi
The main purpose of BJP leaders is to divide the rule: Surendranath Trivedi

वास्तविकता यह है कि भाजपा के नेताओं का मुख्य उददेश्य फूट डालों राज करो है। यही कारण है कि भाजपा बात हिन्दुत्व की करती है परन्तु हिन्दू धर्म की अनुपयोगी एवं दिशाहीन प्रथाओं की आलोचना नहीं करती और न ही उनमें सुधार की बात करती है।

आज तक प्रचण्ड बहुमत होते हुये भी किसी भी सत्र में राम मन्दिर निमार्ण का कानून बनाने का प्रयास नहीं किया केवल चुनावों के समय देश की आस्था का प्रश्न खड़ा करके वोट हासिल करना इनका उददेश्य है।

श्री त्रिवेदी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए भारत वर्ष के अतिरिक्त विदेशों से करोड़ों रूपया एकत्र किया गया जिसमें विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, शिवसेना तथा स्वयं भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने बढचढ कर हिस्सा लिया और देश तथा विदेश के कोने कोने से धनोपार्जन किया।

आज तक भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता ने यह बताने की हिम्मत नहीं जुटाई कि कुल कितना धन एकत्र हुआ है और कहां कहा की बैंको में जमा है।

विगत 6 दिसम्बर 1992 की घटना के समय अनेको कार सेवकों की आसामयिक मृत्यू हुयी थी परन्तु उनके परिवार वालों को कोई भी आर्थिक सहायता नहीं दी गयी तथा प्रदेश और केन्द्र में सरकारे बनने के पश्चात उनके किसी भी परिवारिक सदस्य को सरकारी सेवा में नहीं रखा गया है।

आखिर कैसी हिन्दुत्ववादी सरकार है? रालोद प्रवक्ता ने कहा कि इनकी कथनी और करनी में अन्तर का सबसे बड़ा प्रमाण यही है कि अपने घर को न संभालकर दूसरे के घर में झांकना और उसका प्रचार करना इनकी आदत है।

देश के मुस्लिम समाज एवं मुस्लिम धर्म सम्प्रदाय के सन्दर्भ में कीचड उछालकर वाहवाही लूटना चाहते हैं जबकि यह देश हिन्दु, मुस्लिम सिक्ख ईसाई आदि विभिन्न धर्मो तथा विभिन्न प्रकार की जलवायु और मौसमों का एक शानदार गुलदस्ता है और विश्व में इसकी कोई मिसाल नहीं है। लगता है कि केन्द्र सरकार अपने कुत्सित प्रयासों से इस गुलदस्ते को छिन्न भिन्न करना चाहती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More