Tevar Times
Online Hindi News Portal

पार्षद पति के समर्थक ने सफाई सुपरवाईजर को पीटा कपड़े फाड़े

0
  • पुलिस ने कहा शिकायत मिलने पर होगी कार्यवाही

लखनऊ। ऐन चुनाव (Nikaay Chunaav) के समय क्षेत्र की जनता के दिल मे उतरने के प्रयास मे पार्षद पति के समर्थक ने जनता की हमदर्दी लूटने के लिए बुद्धवार को नगर निगम के एक सफाई सूपरवाईजर की जमकर पिटाई कर दी।

nikaay chunaav: Supporter of councilor husband tear off the cleanup supervisor
nikaay chunaav: Supporter of councilor husband tear off the cleanup supervisor

पार्षद पति के समर्थक द्वारा सुपरवाईजर की बिना किसी ठोंस वजह की गई पिटाई से सफाई कर्मचारियो मे आक्रोष जाग गया। सफाई कर्मचारियो ने क्षेत्र मे सफाई का काम करने से इन्कार कर दिया।

सरे राह की गई सुपरवाईजर की पिटाई के बाद क्षेत्र मे भीड़ एकत्र हो गई अधिक्तर लोग सुपरवाईजर की पिटाई को चुनाव मे जनता की हमदर्दी बटोरने का स्टंट मान रहे थे हालाकि कुछ देर बाद ही दोनो पक्षो के बीच सुलह समझौते की बात चलने लगी।

पार्षद पति के समर्थक छोटू ने सुपरवाईजर की सड़क पिटाई का ये मामला बुद्धवार की सुबह नगर निगम जोन 2 के मालवीय नगर वार्ड मे देखने को मिला जहां पार्षद ममता चौधरी के पति मनीष के समर्थक ने मालवीय नगर वार्ड के सुपरवाईजर इरफान पर थप्पड़ो और लात घुॅसो की बारिश कर दी गई।

सुपरवाईजर के कपड़े तक फट गए सुपरवाईजर के साथ की गई मारपीट के बाद क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों मे जबरदस्त आक्रोष फैल गया सफई कर्मचारियों ने सफाई का काम ठप करते हुए इस दबंगई का जमकर विरोध किया बताया जा रहा है कि क्षेत्र मे कई दिनो से सफाई न होने की शिकायत पर पार्षद ममता चौधरी का खुद को समर्थक बताने वाला छोटू मोती झील कालोनी पहुॅचा था।

जहां उन्होने सुपरवाईजर इरफान को बुलाया दोनो के बीच सफाई को लेकर कुछ कहा सुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुॅच गया। तभी नाराज छोटू ने सुपरवाईजर इरफान की पिटाई शुरू कर दी छोटू ने सुपरवाईजर इरफान को लात घूॅसो से जमकर पिटा जिससे इरफान के कपड़े भी फट गए मारपीट के बाद क्षेत्र मे लोगो का हुजूम एकत्र हो गया लोगो ने बीच बचाव करवा कर इरफान को बचाया।

इस सम्बन्ध मे इन्स्पेक्टर बाजार खाला सुजीत कुमार दूबे का कहना है कि उनके पास अभी तक कोई सूचना नहीं आई है यदि कोई शिकायत आएगी तो कार्यवाही की जाएगी। जोन 2 के जोनल अधिकार महातम यादव का कहना है कि उनके पास भी कोई जानकारी नही है।

इस सम्बन्ध मे पीड़ित सुपर वाईजर इरफान ने भी कुछ बोलने से इन्कार कर दिया बताया जा रहा है कि चुनावी माहौल के मददे नजर सुपरवाईजर के साथ की गई मारपीट के मामले को क्षेत्र वासियों ने मध्यस्ता के बाद सुलझा लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More