Tevar Times
Online Hindi News Portal

नीतीश ने सुखद यात्रा के लिए सड़कों के उचित रख-रखाव के दिए निर्देश

0

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने यहां बुधवार को लोगों की यात्रा सुखद बनाने के लिए बेहतर सड़क निर्माण और उसके उचित रखरखाव पर जोर दिया।

Nitish Kumar instructions for proper maintenance of roads for pleasant journey
Nitish Kumar instructions for proper maintenance of roads for pleasant journey

नीतीश ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में अधिकारियों को राज्य राजपथ (State Highway) सहित अन्य सड़कों को के रखरखाव नीति ओपीआरएमसी के अंतर्गत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया, जिससे उनका बेहतर रूप से रखरखाव किया जा सके।

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने मुख्यमंत्री को पटना और उसके आस-पास चल रही 15 बड़ी योजनाओं की जानकारी दी।

बैठक में केन्द्र सरकार की प्रायोजित ’भारतमाला योजना’ पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रधान सचिव ने ’भारतमाला’ में बताया कि यह केंद्र सरकार की योजना है, जिसके तहत पूरे देश में 35 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है। बिहार में इसके तहत 1432 किलोमीटर सड़क निर्माण की योजना है।

यह भी पढ़े:- भाजपा के नेताओं का मुख्य उददेश्य फूट डालों राज करो: त्रिवेदी

इस योजना के तहत मोहनिया-आरा, रजौली-बख्तियारपुर सड़क के साथ-साथ इंटर कॉरिडोर के अंतर्गत औरंगाबाद-दरभंगा, सासाराम-पटना, पटना-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के साथ-साथ अन्य सड़कों सहित सोनवर्षा-रक्सौल, मुजफ्फरपुर-बेगूसराय-पटना साहिब, मुजफ्फरपुर-साहेबगंज, छपरा- पटना, चकिया-बैरगिनिया, अररिया-सुपौल सहित कई सड़कों का निर्माण होना है।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को ’एलिवेटेड पथ’ का मॉडल भी दिखाया गया। बैठक में मुख्यमंत्री () ने सड़कों की स्थिति की समीक्षा कराने का भी निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More