Tevar Times
Online Hindi News Portal

गड़बड़ी रोकने के लिये कराई गई वीडियोग्राफी

0

कासगंज। उत्तर निकाय चुनाव (Nikaay Chunaav) के प्रथम चरण में जनपद में कासगंज, सोरों, गंजडुण्डवारा, बिलराम, सहावर, अमांपुर, सिढ़पुरा, मोहनपुर, पटियाली, भरगैन नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत क्षेत्रों में हो रहे मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये कमिश्नर अलीगढ़ सुभाष चन्द्र शर्मा,

Nikaay Chunaav: Videography to stop mess
Nikaay Chunaav: Videography to stop mess

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक अमिताभ प्रकाश, जिला मजिस्ट्रेट आरपी सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने जिले के मतदान केन्द्रों का बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा तैनात अधिकारियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता तथा आयोग के निर्देशों के अनुपालन में व्यवस्थित ढंग से मतदान कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मतदाताओं से आह्वान किया कि भयमुक्त होकर बिना किसी के दबाव और लालच के अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। निरीक्षण के दौरान सभी स्थानों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही थी।

मण्डलायुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ सुभाष चन्द्र शर्मा ने आईजी पुलिस डा0 संजीव गुप्ता के साथ यहां पहुंच कर सर्वप्रथम जू0हा0बिलराम, रानी अवंतीबाई नगरपालिका कम्युनिटी हॉल, राजकीय कन्या इंटर कालेज कासगंज तथा सोरों के संत तुलसीदास इंटर कालेज, उच्च0 माध्य0 विद्यालय सोरों, सेठ पन्नालाल धर्मषाला सोरों स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

उन्होंने पीठासीन व मतदान अधिकारियों को मतदाताओं से सद्व्यवहार करने के कुछ बूथों पर महिला मतदाताओं की संख्या अधिक पाये जाने पर दो महिला के बाद एक पुरूष के क्रम में क्रम से वोट डलवाने के निर्देष दिये तथा अति संवेदनषील मतदान केन्द्रों की हो रही वीडियोग्राफी की जानकारी ली। कमिष्नर ने मतदाताओं से आह्वान किया कि भयमुक्त होकर बिना किसी के दबाव और लालच के अपने मताधिकार का उपयोग करें। निरीक्षण के दौरान सभी स्थानों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही थी।

यह भी पढ़े:- पार्षद पति के समर्थक ने सफाई सुपरवाईजर को पीटा कपड़े फाड़े

इस अवसर पर सीडीओ श्रीनिवास मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन तिवारी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More