Tevar Times
Online Hindi News Portal

कानून न मानने वाले चले जाए बाहर : योगी

0

कन्नौज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरूवार को कन्नौज ने कहा कि भाजपा चुनौतियों से लडऩे का जज्बा देती है। हमारा मानना है कि जीवन पलायन नहीं जीवंतता का नाम है।

The people who do not obey law should go out: Yogi Adityanath
The people who do not obey law should go out: Yogi Adityanath

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पलायन रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। अच्छी सड़क, पेयजल, जलनिकासी और बिजली की बेहतर सुविधा होने पर लोग यहां से पलायन नहीं करेंगें।

निकाय चुनाव को लेकर आज बोर्डिंग ग्राउंड, सराय मीर रोड पर आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी सपा-बसपा पर बरसे और कहा कि पिछले 15 सालों में सपा, बसपा की सरकार प्रदेश का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

हम उसे सुधारने के लिए एक कार्ययोजना के तहत काम कर रहे हैं। कहा कि हमने तय किया है कि स्ट्रीट की सारी पुरानी लाइटें बदल कर एलईडी लाइट लगाई जाएगी। जैसे दीपावली के दिन अयोध्या को दुनिया ने जगमगाते हुए देखा वैसे ही हम प्रदेश के नगरों को जगमगा देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इत्रनगरी में उपद्रवी हावी हो गए थे, मेरा ऐलान है कि जल्दी ही यहां से सभी उपद्रवी बाहर होंगे। हमने प्रदेश में अपराध रोके, कानून का राज स्थापित किया। अब कानून न मानने वाले बाहर चले जाएं। कानून का राज विकास बढ़ाएगा तथा निवेश मिलेगा।

उन्होंने कहा कि हम कन्नौज के इत्र को प्रमोट करने के लिए लखनऊ में एक व्यवस्था बना रहे हैं जहां से आप उसे प्रमोट कर सकते हैं। यह व्यवस्था हर जिले के प्रोडक्ट के लिए होगी। योगी ने कहा कि अब राष्ट्रवाद की विचारधारा के बीच अब कुछ नहीं आएगा।

यह भी पढ़े:- बयान देकर मुश्किल में फंसे मुलायम

सरकार के कार्यो को गिनाते हुए योगी ने कहा कि आज प्रदेश के अंदर सभी जिलों में बिजली मिल रही है और जो कुछ दिक्कत बची है उसे हम खत्म कर रहे हैं। कहा कि हमने पिछले आठ महीने में हमने वंचित लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाया है। 11 लाख लोगों को आवास उपलब्ध करवाए हैं, 20 लाख लोगों तक बिजली पहुंचाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More