71 कन्याओं का पाणिग्रहण धार्मिक एवं वैदिक रीति से संपन्न
अमौली (फतेहपुर)। अखंड परमधाम मवई में आज 71 बेटियों का (Paniagruna) वैवाहिक कार्यक्रम पूर्ण हर्षोल्लास एवं धार्मिक रीति-रिवाज से वेदों के मंत्रों से परम पूज्य गुरुदेव युगपुरुष स्वामी परमानंद जी महाराज के आशीर्वाद एवं कृपा से पूर्णता को प्राप्त हुआ।
