चित्रकूट में वास्को डिगामा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 मरे
मानिकपुर । चित्रकूट में मानिकपुर के पास शुक्रवार को वास्को डि गामा एक्सप्रेस (Vasco Digama Express) के 13 डिब्बे पटरी से उतरने की घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि सात से अधिक घायल हो गए। पटना जा रही रेलगाड़ी का शुक्रवार तड़के 4.18 बजे मानिकपुर स्टेशन पर पटरी से उतर गए।
