Tevar Times
Online Hindi News Portal

चित्रकूट में वास्को डिगामा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 मरे

0

मानिकपुर । चित्रकूट में मानिकपुर के पास शुक्रवार को वास्को डि गामा एक्सप्रेस (Vasco Digama Express) के 13 डिब्बे पटरी से उतरने की घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि सात से अधिक घायल हो गए। पटना जा रही रेलगाड़ी का शुक्रवार तड़के 4.18 बजे मानिकपुर स्टेशन पर पटरी से उतर गए।

13 boxes of Vasco Digama Express derailed in Chitrakoot, 3 dead
13 boxes of Vasco Digama Express derailed in Chitrakoot, 3 dead

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने आईएएनएस को बताया, “तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि लगभग सात घायल है। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।“
रेलगाड़ी के जो डिब्बे बेपटरी हुए हैं, उसमें एस3, एस4, एस5, एस6, एस7, एस8, एस9, एस10, एस11, दो अतिरिक्त स्लीपर कोच और दो जनरल डिब्बे हैं।

सक्सेना ने बताया कि बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और रेलमंत्री पीयूष गोयल स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता अमित मालवीया ने आईएएनएस को बताया कि रेलवे ट्रैक के फ्रैक्चर होने की वजह से यह हादसा हुआ है।

दो मृतकों की पहचान दीपक पटेल और उनके पिता राम स्वरूप के रूप में की गई है, जो बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More