समाज के विभिन्न अंग हैं एनसीसी कैडेट : मेजर जनरल
-
एनसीसी के 69वें स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित हुए 37 एनसीसी कैडेट
लखनऊ। नेशनल कैडेट कोर (NCC) के 69वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल (Major General) आरजीआर तिवारी ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित एनसीसी मुख्यालय में 37 एनसीसी कैडेटों को उनके उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘एनसीसी कैडेट जरनल-2017’ का भी विमोचन किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मेजर जनरल आरजीआर तिवारी ने कहा कि एनसीसी कैडेट समाज के विभिन्न अंग हैं और एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से यह सत्त प्रयास रहेगा कि हम प्रत्येक कैडेट को समाज के प्रति, प्रदेश व राष्ट्र के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक बनाए।
कहा कि आरम्भ से अभी तक हम लगातार एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षित करने के पुनीत कार्य में लगे हुए हैं, जिसमें प्रमुख रूप से उनका चरित्र निर्माण, अनुशासन, नेतृत्व की भावना, साहसिक गतिविधियों का संचालन और देश के युवाओं में सामाजिक उत्थान की भावना का विकास आदि शामिल है।
मेजर जनरल तिवारी ने कहा कि कैडेटों को प्रशिक्षण का उद्देश्य देश के प्रत्येक युवा कैडेट को ऐसा वातावरण प्रदान करना होता है कि वह प्रत्येक युवा कैडेट को ऐसा वातावरण प्रदान करना होता है कि वह देश की सशस्त्र सैन्य बल में अपना योगदान कर सके।
