Tevar Times
Online Hindi News Portal

समाज के विभिन्न अंग हैं एनसीसी कैडेट : मेजर जनरल

0
  • एनसीसी के 69वें स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित हुए 37 एनसीसी कैडेट

लखनऊ। नेशनल कैडेट कोर (NCC) के 69वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल (Major General) आरजीआर तिवारी ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित एनसीसी मुख्यालय में 37 एनसीसी कैडेटों को उनके उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘एनसीसी कैडेट जरनल-2017’ का भी विमोचन किया।

NCC cadets are different parts of society: Major general
NCC cadets are different parts of society: Major general

इस अवसर पर अपने संबोधन में मेजर जनरल आरजीआर तिवारी ने कहा कि एनसीसी कैडेट समाज के विभिन्न अंग हैं और एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से यह सत्त प्रयास रहेगा कि हम प्रत्येक कैडेट को समाज के प्रति, प्रदेश व राष्ट्र के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक बनाए।

कहा कि आरम्भ से अभी तक हम लगातार एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षित करने के पुनीत कार्य में लगे हुए हैं, जिसमें प्रमुख रूप से उनका चरित्र निर्माण, अनुशासन, नेतृत्व की भावना, साहसिक गतिविधियों का संचालन और देश के युवाओं में सामाजिक उत्थान की भावना का विकास आदि शामिल है।

मेजर जनरल तिवारी ने कहा कि कैडेटों को प्रशिक्षण का उद्देश्य देश के प्रत्येक युवा कैडेट को ऐसा वातावरण प्रदान करना होता है कि वह प्रत्येक युवा कैडेट को ऐसा वातावरण प्रदान करना होता है कि वह देश की सशस्त्र सैन्य बल में अपना योगदान कर सके।

NCC cadets are different parts of society: Major general
NCC cadets are different parts of society: Major general

साथ ही जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में जागरूक व प्रशिक्षित युवा के रूप में उभरे जो राष्ट्र के हितार्थ समस्त सामाजिक कार्यो का सफलतापूर्वक कार्य सम्पादन कर सके और देश का एक जिम्मेदार नागरिक बन सके।

मेजर जनरल आरजीआर तिवारी ने बताया कि देश में कुल 17 एनसीसी निदेशालय कार्यरत है जो कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में एनसीसी के कैडेटों को प्रशिक्षण उपलब्ध करवा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य का एनसीसी निदेशालय राष्ट्र का एक सबसे बडा निदेशालय है जो कि 11 ग्रुप मुख्यालयों एवं 110 बटालियनों के साथ कुल 1 लाख 29 हजार 311 एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षित करने के कार्य में लगे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More