Tevar Times
Online Hindi News Portal

चिकित्सकों की समाज और देश की स्वास्थ्य व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका : योगी

0

मुख्यमंत्री KGMU के 1967 बैच के छात्रों के स्वर्ण जयन्ती समारोह में हुए शामिल

KGMU's 1967 batch students included in Golden Jubilee celebrations
KGMU’s 1967 batch students included in Golden Jubilee celebrations
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि चिकित्सक धरती पर भगवान है, वह जीवनदान दे सकता है। मरीज चिकित्सक पर बहुत भरोसा करते हैं कि वे उसके जीवन की रक्षा करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि डॉक्टर मरीजों के साथ सहानुभूति रखते हुए सेवाभाव से उनकी चिकित्सा करें। डॉक्टर को परमार्थ की भावना अपने मन में रखनी चाहिए और इसके लिए सक्रिय कार्य करना चाहिए।
ये भी पढ़े : कुरूक्षेत्र में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में उ0प्र0 स्टेट पार्टनर के रूप में शामिल
मुख्यमंत्री ने यह विचार आज गोल्डन ब्लॉसम रिज़ॉर्ट्स में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के 1967 बैच के एमबीबीएस छात्रों द्वारा आयोजित स्वर्ण जयन्ती समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि KGMU के पास 100 वर्ष से अधिक की विरासत है। इसके पास 4000 बेड से अधिक का हॉस्पिटल है। इस संस्थान की रैंकिंग में सुधार की दिशा में प्रयास किए जाने चाहिए ताकि यह देश अग्रणी संस्थान बन सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More