Tevar Times
Online Hindi News Portal

देश की जनता आनुशंगिक संगठनों की भावना पहचान चुकी है: अहमद

0

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 मसूद अहमद (Dr. Masood Ahmad) ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत का यह कहना अयोध्या में राम मन्दिर के अतिरिक्त कुछ नहीं बनेगा बडा हास्यापद लगता है।

The people of the country have recognized the sentiments of auxiliary organizations: Dr. Masood Ahmad
The people of the country have recognized the sentiments of auxiliary organizations: Dr. Masood Ahmad

ऐसा लगता है कि भारतीय संविधान उन्होंने कोई साधारण पुस्तक और माननीय सर्वोच्च न्यायालय को अपने घर का घरौंदा समझ रखा है।

डॉ0 अहमद (Dr. Masood Ahmad) ने कहा कि 5 दिसम्बर से माननीय सर्वोच्च न्यायालय में अयोध्या केस की सुनवायी दिन प्रतिदिन प्रारम्भ होने जा रही है जहां पर दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जायेगा। इस विचारणीय मुकदमें में मोहन भागवत कोई पक्षकार भी नहीं है और न ही कोई गवाह है।

यह अवश्य है कि चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी का मुखौटा बनकर वोटो का धु्रवीकरण राम मन्दिर के बहाने करना चाहते हैं।

देश और प्रदेश की जनता विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल तथा अन्य आनुशंगिक संगठनों की भावना पहचान चुकी है।

यह भी पढ़े:- चिकित्सकों की समाज और देश की स्वास्थ्य व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका : योगी

इन सभी वर्गो के मुखिया चुनाव के समय आस्था का राग अलापने लगते हैं और चुनाव के पश्चात इनकी आस्था सो जाती है।

रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय कानून की धरती है उसका फैसला सर्वोपरि होगा और सभी सम्प्रदायों को उसे मानना होगा।

यह भी पढ़े:- कुरूक्षेत्र में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में उ0प्र0 स्टेट पार्टनर के रूप में शामिल

वहां मन्दिर बनेगा अथवा मस्जिद या दोनो बनेंगे यह मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर आधारित है। जो लोग अभी से गलत बयानी कर रहे हैं वे निश्चित रूप से भारतीय संविधान में आस्था न रखने वाले लोग हैं और सच्चे अर्थो में वहीं देशद्रोही हैं।

सरकार को चाहिए इन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करे ताकि आम जनता की भावना को भडकाना बंद हो सके।

यह भी पढ़े:- लोगों की आंखों से आंसू निकाल रहा प्याज, टमाटर भी चढ़कर हुआ लाल

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More