हाईकोर्ट ने वनाधिकार कानून के तहत दावेदारों की बेदखली पर लगाई रोक
लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय (High Court) के मुख्य न्यायाधीश की खण्ड़पीठ ने कल जनहित याचिका संख्या 56003ध्2017 आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट से जुड़ी आदिवासी वनवासी महासभा बनाम यूनियन आफ इण्डिया और 16 अन्य में निर्णय देते हुए वनाधिकार कानून के तहत दावा करने वाले आदिवासियों और अन्य परम्परागत वन निवासियों की बेदखली पर रोक लगा दी है।
