Tevar Times
Online Hindi News Portal

बाराबंकी में मुख्यमंत्री की चुनावी जनसभा में शिक्षामित्रों का प्रदर्शन

0

बाराबंकी। नगर निकाय चुनाव आगामी 29 नवम्बर को होना है जिसमें भाजपा के प्रत्याशी को जिताने के लिये आज प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्य ने जीआईसी मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित किया तथा सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

Demonstrations showcased in public meeting in Barabanki for CM election
Demonstrations showcased in public meeting in Barabanki for CM election

उन्होने (CM) कहा कि भाजपा ने अपने वादे अनुसार सरकार बनने के 24 घण्टे के अन्दर प्रदेश में अवैध बूचड खाने बन्द कराए। छत्तीस हजार किसानों के 86 लाख कर्ज माफ किये। जिसमें बाराबंकी के भी काफी किसान शामिल है।

उन्होनें कहा सपा बसपा सरकार ने प्रदेश में अवैध कब्जे कराकर भू माफियों को आगे बढाया। हमारी सरकार निकाय चुनाव के बाद अवैध खन्न पर रोक लगाएगी। इसके लिए एंटी भू माफिया फोर्स का गठन किया गया। उन्होनें कहा पिछली सपा बसपा सरकार ने प्रदेश वासियों के जीवन को नरक बनाकर रख दिया था। सडके, बिलजी, पानी, स्वच्छता एकदम खत्म हो गयी थी।

मुख्यमंत्री (CM) ने कहा कि वह नगर निकाय व ग्राम प्रचायतों से सीधे तौर पर विकास का काम करवाने जा रहे है। सडक पानी बिजली आदि कार्यो की नगर अध्यक्षों द्वारा फंड देकर कराया जायेगा।

जबकि सांसद अपनी निधि से भारत सरकार की योजनाओं को करवायेगी। योगी आदित्य नाथ पिछले सरकारों में बिजली का भेदभाव में देवा महादेवा का जिक्र करना नही भूले। उन्होनें कहा हमारी सरकार बिना भेदभाव मुख्यालयों को 24 घण्टे बिजली दे रही है।

योगी ने चुनावी लालीपाप देते हुए कहा कि उनकी सरकार हर नगर निकाय में केन्द्र की ईएसएल कम्पनी द्वारा एलईडी स्ट्रीट लाइट लगायेगी व उसकी मेनटेनेंस भी उसकी कम्पनी के जिम्मे होगी।

इसका खर्च निकाये को सहन नही करना पडेगा। उन्होनें जिले की सभी नगर पंचायत व नगर पालिका में खडे हुए अध्यक्ष व सभासदों को जिताने की पुर जोर अपील की।

इस मौके पर बसपा के पूर्व मंत्री संग्राम सिंह व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शीला सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह व संग्राम सिंह की पुत्री पिंकी सिंह व व्यापारी नेता प्रदीप जैन ने बसपा छोडकर भाजपा का दामन थाम लिया।

यह भी पढ़े:- दीन दुखियों को हर शनिवार भोजन कराती हैं रेखा पाण्डेय

इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र पाण्डे, जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान, सांसद प्रियंका सिंह रावत, फैजाबाद सांसद लल्लू सिंह, जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, विधायक जैदपुर उपेन्द्र रावत, विधायक हैदरगढ़ बैजनाथ रावत, विधायक रामनगर शरद अवस्थी, विधायक फतेहपुर साकेन्द्र वर्मा, विधायक दरियाबाद सीतश शर्मा ने भी सभा को सम्बोधित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More