अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीमेन्स कॉलेज (womens college) के ऑडीटोरियम में कॉलेज दिवस समारोह अत्यन्त धूमधाम से मनाया गया। परम्परानुसार कार्यक्रम का शुभारंभ तिलावते कुरआन से हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनीवर्सिटी के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. हमीदा तारिक रहे।
कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो. नईमा खातून गुलरेज ने मुख्य अतिथि प्रो. तारिक मंसूर को बुके भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। तत्पश्चात कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो. नईमा खातून गुलरेज ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों एवं विशष्ट उपलब्धियों पर प्रधानाचार्या ने कॉलेज की छात्राओं एवं शिक्षकों को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि डॉ. हमीदा तारिक ने अपने वक्तव्य से कॉलेज की छात्राओं को प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्हें प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि प्रो. तारिक मंसूर ने कहा कि कॉलेज के सर्वागीण विकास के लिए वह सदैव अपना सहयोग देते रहेंगे। कॉलेज की प्रगति के लिए 20 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।
प्रो. तारिक मंसूर ने छात्रावास में सुधार करने का वादा किया और कॉलेज की विशिष्ट उपलब्धियों पर कॉलेज के सभी सदस्यों को बधाई दी।
कॉलेज की शिक्षिका डॉ. इमराना खातून ने अमीर खुसरों का अत्यन्त लोकप्रिय गीत ‘‘छाप तिलक सब छाीनौ, तौसे नैना मिला के’’ की प्रस्तुति कर पूरे माहौल के संगीतमय बना दिया। साथ ही कॉलेज की छात्राओं ने पॉप धुन से दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर छात्राओं ने ‘‘गजरा बनाके लै आ मलिनि’’ गीत की भी सुन्दर प्रस्तुति की। कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर शगुफ्ता नियाज़ की पुस्तक ‘‘धर्म के आइने में मुस्लिम स्त्री’’ का विमोचन प्रो. तारिक मंसूर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज तराना ‘‘बढ़े चलो, बढ़े चलो’’ तथा यूनीवर्सिटी तराना ‘‘ये मरा चमन’’ की प्रस्तुति से पूरा ऑडीटोरियम तालियों की गढ़गड़ाहट से गूजने लगा।
