Tevar Times
Online Hindi News Portal

पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

0

लखनऊ। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में शनिवार को एलएमए ने वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व सचिव पीके लाहिरी थे।

Lifetime Achievement Award for former Chief Secretary Alok Ranjan
Lifetime Achievement Award for former Chief Secretary Alok Ranjan

स्वागत उद्बोधन और समारोह के विषय का परिचय आलोक रंजन (Alok Ranjan), एलएमए और कन्वेंशन के अध्यक्ष द्वारा किया गया, समारोह के निदेशक एके माथुर द्वारा एलएमए के विजन और मिशन के बारे मे अपने विचार साझा किए।

वर्ष 2002 से लगातार एलएमए द्वारा यह वार्षिक समारोह आयोजित किया जाता रहा है। एलएमए कन्वेंशन एक उच्च प्रोफ़ाइल इवेंट है जिसमें देश के सर्वोत्तम विषय और डोमेन विशेषज्ञ सार्वजनिक नीति के कुछ महत्वपूर्ण विषय पर विचार-विमर्श करते हैं।

राज्य सरकार इन विचार-विमर्शों में एक प्रमुख हितधारक है और वरिष्ठ सरकारी कर्मचारियों ने अपने संगठन में सक्रिय रूप से समर्थन और योगदान दिया है।

कन्वेंशन चार सत्रों में विभाजित किया गया था, पहला उद्घाटन सत्र दूसरा सत्र स्मार्ट प्रशासन के लिए गांवों के सुदृढ़ीकरण संस्थानों पर था, तीसरे स्थान पर भौतिक, डिजिटल और सामाजिक बुनियादी ढांचे को ट्रांसफ़ॉर्मिंग और कृषि सुधार और कृषि व्यवसाय और कौशल विकास को बढ़ावा देने पर चौथे स्थान पर था।

मुख्य अतिथि पी.के. लाहिड़ी ने गांवों के विकास के बारे में अपना संदेश देते हुए उद्धृत किया कि “शहरों और गांवों में सहजीवी संबंध हैं“ क्योंकि उनके अनुसार हम स्मार्ट शहरों के बिना स्मार्ट गांवों के बारे में कल्पना नहीं कर सकते हैं और ना ही स्मार्ट गावों के बिना शहरों की।

इस मौके पर अपने अपने क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने हेतु चार विभूतियों को एलएमए वार्षिक पुरष्कार से सम्मानित किया गया जिसके तहत डॉ धीरज मेहरोत्रा को एलएमए रचनात्मकता एवं अभिनव पुरस्कार 2017, डॉ महेन्द्र भंडारी को चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ट्रांसफॉर्मेशन लीडरशिप अवार्ड-2017, डॉ मंजू अग्रवाल को आउटस्टैंडिंग वूमन अचीवर्स अवार्ड्स 2017 और तकनीकी नवाचारों के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मिलिंद राज को एलएमए यंग अचीवर्स पुरस्कार 2017 से नवाजा गया।

इसी क्रम मे पूर्व मुख्य सचिव और एलएमए के अध्यक्ष आलोक रंजन को लाइफ टाइम आचीवमेंट अवार्ड-2017 से नवाजा गया, यह पुरस्कार एशिया प्रशांत क्षेत्र में सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र में प्रबुद्ध नेतृत्व को स्वीकार करता है और जश्न मनाता है, जिन्होंने नेतृत्व के अपने पूरे करियर में अपने समाज के मूल्य-आधारित सामाजिक स्तर के माध्यम से मूल्यों को बढ़ावा दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More