Tevar Times
Online Hindi News Portal

इतिहास में पहली बार नगर पालिका चुनाव में सीएम को करनी पड रही जनसभायें : सपा

0

लखीमपुर खीरी। समाजवादी पार्टी (SP) के जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल ने प्रेस को संबोधित करते हुये कहा कि मात्र 8 महीने पहले प्रदेश की जनता को भ्रमित कर प्रचण्ड बहुमत के साथ सत्ता में आयी।

 For the first time in history municipal elections have to be done by CM: SP

For the first time in history municipal elections have to be done by CM: SP

बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री योगी व उनके पूरे मंत्रिमण्डल को जनविरोधी नीतियों के कारण स्वतन्त्र भारत के इतिहास में पहली बार नगर पालिका चुनाव (Municipal Elections) में जनसभायें करनी पड़ रही हैं।

शहरो में रोड शो करने पड़ रहे है तथा गली गली प्रचार करना पड़ रहा है फिर भी जनता सुनने नहीं आ रही है।

लखीमपुर शहर में सबसे छोटा मैदान चुनने के बाद भी भाजपा के लोगां को शहर की जनता पर विश्वास नहीं हुआ इसलिए जनसभा हेतु 155 बसे व सैकडों मैजिक लगाकर देहात से जनता को लाने की व्यवस्था की गयी है।

सपा अध्यक्ष ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि जिला प्रशासन भाजपा के एजेन्ट की तरह काम कर रहा है।

जहॉ पुराने एसपी बंगले व राजकीय इण्टर कालेज के मैदान पर सैकडों बसे व मैजिक इकट्ठा हुई, सभी को खाने की व्यवस्था की गयी खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन हुया लेकिन जिला प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं करायी।

जबकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल में बीच में पड़ते सपा कार्यालय के कारण नेताआें और कार्यकताओं पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की जा रही है।

सपा जिलाध्यक्ष ने प्रशासन पर सवाल खड़ा किया है कि क्या बसां, मैजिकों का खर्चा व खाने की व्यवस्था को चुनाव खर्च में जोड़ा जायेगा, क्या प्रशासन ने वीडियोग्राफी करायी है चुनावी दौरे को भी सरकारी दौरा बनाया गया।

पुलिस लाइन से सभा स्थल की दूरी मात्र 350 मीटर है किस कारण से प्रशासन ने नौरंगाबाद चौराहे होते हुये 2 किलोमीटर की दूरी का रूट तय किया और तय रूट में आने वाली सभी दुकानो को जबरन बन्द कराया।

पिछले काफी समय से प्रदेश सरकार से अपनी मांगो को लेकर आंदोलन कर रही आंगनबाडी कार्यकत्रियों को जबरन गिरफ्तार करके महिला थाने पर बिठाया जाना कहां तक उचित है?

यह भी पढ़े:- सरकारी कर्मचारी भी कर रहे हैं चुनाव प्रचार

जनसभा में मौजूद शहीद दरोगा मनोज मिश्रा की पत्नी, पिता और भाई को धक्के मारकर सभा स्थल से बाहर करना क्या उचित है? यह अपमान देश के शहीदो का अपमान है जिले का अपमान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More