Tevar Times
Online Hindi News Portal

गुलरियागार्दा वार्ड में दिख रहा है त्रिकोणीय संघर्ष

0
  •  भाजपा सहित छः प्रत्याशी चुनाव मैदान में

बाराबंकी। नगर पालिका नवाबगंज के बहुचर्चित वार्ड गुलरियागार्दा में भाजपा, सपा और बसपा के मध्य मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है। एक तरफ जहां इस सीट पर छः दावेदारों ने अपना दावा ठोंका है। वहीं दूसरी तरफ निवर्तमान सभासद ने इस बार चुनाव न लड़कर किसी को समर्थन देने की घोषणा की है।
नगर पालिका नवाबगंज की बहुचर्चित सीट वार्ड गुलरियागार्दा में कुल छः दावेदार चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें भाजपा ने अधिवक्ता पंकज निगम की पत्नी बीना निगम को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने दीपक गुप्ता की पत्नी पूर्णिमा गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है।
बहुजन समाज पार्टी में प्रदीप श्रीवास्तव की पत्नी अर्चना श्रीवास्तव को अपना टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में शीबू उर्फ परवेज ने अपनी मां नजमा सिद्दीकी को चुनाव मैदान में उतारा है। इस सीट पर कुल छः प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
लेकिन इसमें सबसे ज्यादा लाभ अधिवक्ता पंकज निगम को मिलता नजर आ रहा है। एक तो सत्तापक्ष का प्रत्याशी होने का फायदा दूसरा उनकी ईमानदार छबि कुछ अलग ही कहानी कह रही है। वहीं सपा प्रत्याशी पूर्णिमा गुप्ता भी अपने पति दीपक गुप्ता के साथ में वार्ड की गलियों में घूम-घूमकर सपा सरकार में कराये गये विकास कार्यों की दुहाई देकर वोट मांग रही हैं।
उनको भी मतदाता पसंद कर रहा है। यही हाल अर्चना श्रीवास्तव पत्नी प्रदीप श्रीवास्तव जो बहुजन के चुनाव निशान हाथी को हाथ में लेकर वार्ड की गलियों में घूम रही हैं। उनका दावा है कि बसपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ उनके समर्थक भी उनका साथ दे रहे हैं।
निर्दलीय प्रत्याशी रेखा गुप्ता पत्नी स्वर्ण गुप्ता अपना चुनाव निशान आम को हाथ में लेकर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही हैं। उनका यह भी कहना था कि फलो का राजा आम होता है इसलिये इस सीट पर हम ही विजयी होंगे। सबसे ज्यादा नाजो नखरा नजमा सिद्दीकी के बेटे शीबू उर्फ परवेज का देखने को मिल रहा है।
अकेले मुस्लिम प्रत्याशी होने के कारण वह अभी से अपने आपको जीता हुआ सभासद समझ रहे हैं। उनका कहना है कि मेरे सजातीय वोट ही इतने हैं कि अगर वही वोट मुझे मिल जायेंगे तो मैं चुनाव आसानी से जीत जाऊंगा। शीबू का यही आत्म विश्वास कहीं उनको ले न डूबे।
क्योंकि निवर्तमान सभासद बसंत रस्तोगी इस बार चुनाव मैदान में नही हैं। उनकी भी इस वार्ड में अच्छी पकड़ बतायी जा रही है। उनका कहना है कि मतदान के दो दिन पहले मैं निर्णय लूंगा। किस प्रत्याशी की मद्द की जाये। उनका निर्णय जिस तरफ जायेगा उसका दावा काफी मजबूत रहेगा।
वैसे इस वार्ड में अभी तो भाजपा सपा और बसपा सहित सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। लेकिन देखने से यह लग रहा है कि अभी तो माहौल पंकज निगम के ही पक्ष में बन रहा है। मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि कौन असली सिकन्दर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More