Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
लखनऊ। लॉकडाउन के दौरान राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र से सोमवार सुबह को दो सगे भाईयों का डूबने का मामला सामने आया है। परिवार में विवाद के चलते एक युवक सुबह तकरीबन आठ बजे कठौता झील में कूद गया। उसे बचाने के लिए उसका छोटा भाई भी झील में कूद गया। घटना के दौरान दोनों झील में ही डूब गये। शोर सुनकर आस- पास के लोग मौके पर पहुंचें। दोनों भाईयों के एक ही साथ डुबने पर परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Related Posts
मामला गोमतीनगर के तखवा गांव का है। यहां के निवासी अविनाश कुमार यादव अपने परिवारीजनों से कहासुनी के बाद कठौता झील में कूद गया। भाई को डूबता देख बचाने के चक्कर में तेजकुमार भी झील में कूदा। घटना के दौरान दोनों झील में ही डूब गये। दो बेटों के डूबने की सूचना से पिता जगन्नाथ यादव सदमे में हैं। वहीं, इंस्पेक्टर चिनहट के मुताबिक, अविनाश का परिवार में विवाद हुआ, जिसके बाद वह झील में कूद गया।दोनों भाइयों को खोजने के लिए गोताखोर लगाये गये। घंटों की तलाश के बाद दोनों के शव बाहर निकाले गए। अविनाश कपड़े की दुकान पर काम करता था, जो लॉकडॉउन में घर पर ही था। वहीं तेजकुमार एक अधिकारी का चालक था।
Tevar Times is the best news website. It provides news from many areas. We are displaying class-wise news to create news type differences according to the user's interest.