Tevar Times
Online Hindi News Portal

खलीलाबाद विधानसभा में हर बार विधायक बदलती है जनता, जानिए अब किसको लगेगा विजयश्री का तिलक

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो रही हैं. सियासी दलों के बीच प्रदेश की जनता को रिझाने के लिए लोकलुभावन वादों के साथ समस्याओं से निजात दिलाने की पैरोकारी शुरू हो चुकी हैं. अब देखना होगा की 2022 के विधानसभा चुनाव में संत कबीर की माटी का विजयश्री तिलक किसके माथे पर लगता है. जानिए क्या है संत कबीर नगर जिले की खलीलाबाद विधानसभा सीट का समीकरण…

कबीर की धरती पर सब बराबर

संत कबीर नगर जिले की खलीलाबाद विधानसभा में चुनावी दांव पेच लगाए जा रहे हैं. संत कबीर की निर्वाण स्थली मगहर इसी विधानसभा के अंतर्गत आती है. जिसके चलते खलीलाबाद विधानसभा की ख्याति दुनिया भर में हैं. खलीलाबाद के चुनावी पन्ने खोलें तो साल दर साल यहां सभी दलों को मौका मिला है.

2002 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के द्वारिका प्रसाद ने विजय हासिल की.

2007 में बहुजन समाज पार्टी की भगवानदास इस सीट से जीतने में सफल रहे. जबकि 2012 में यह सीट पीस पार्टी के खाते में गई. डॉ. मो. अयूब यहां से विधानसभा पहुंचे.

2017 में भाजपा को मिला मौका 

बीते 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के दिग्विजय नारायण उर्फ़ जय चौबे 72061 वोट पाकर विधानसभा पहुंचने में सफल रहे. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के एम.ए चौधरी को चुनाव हराया. इस चुनाव में चौधरी को 56024 वोट मिले थे. जबकि पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अयूब को 42041 वोट मिले और उन्हें तीसरे स्थान पर जगह मिली. जबकि समाजवादी पार्टी की जावेद अहमद 28274 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे. आगामी विधानसभा में भाजपा यह सीट बचाने की पूरी कोशिश करेगी. वहीं सपा, बसपा और पीस पार्टी भी किसी बड़े चेहरे की तालश में जुटे हुए हैं.

कुछ ऐसा है आंकडा 

आंकड़ों को अनुसार खलीलाबाद विधानसभा में लगभग 450416 मतदाता हैं. जिनमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 42 हजार के करीब है और महिला मतदाता 2 लाख 84 हजार के करीब हैं. यहां ब्राह्मण, ठाकुर, यादव, पटेल, निषाद, लोध, मुस्लिम बिरादरी की मिलीजुली आबादी रहती है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More