Tevar Times
Online Hindi News Portal

शोहरतगढ़ सीट पर सहयोगी दल के भरोसे भाजपा, इस बार आसान नहीं होगी जीत की राह

उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो चुकी हैं. राजनीतिक दलों में जोड़-तोड़ के साथ स्थानीय स्तर पर भी नेताओं को अपने पाले में करने और जीत का समीकरण बनाने में पार्टियां जुट गई हैं. प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की लड़ाई भी इस बार बेहद खास होगी. राममंदिर आंदोलन के समय सिद्धार्थनगर में 5 विधानसभा सीटों पर परचम लहराने वाली भाजपा लगातार हार का सामना कर रही है. हालांकि बीते चुनाव में इस सीट पर भाजपा गठबंधन ने जीत हासिल की है. शोहरतगढ़ विधानसभा सीट  डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल हैं.

2017 चुनाव के आंकड़े

भाजपा 2022 विधानसभा चुनाव में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगाती दिख रही है. इसके लिए भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ लगातार बूथ स्तर उतर चुकी है. शोहरतगढ़ विधानसभा सीट पर लगातार मिल रही हार के बाद भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर अपना दल से समझौता किया. शोहरतगढ़ विधानसभा सीट पर 2017 में अपना दल सोनेलाल से अमर सिंह चौधरी ने 67653 मत हासिल कर जीत दर्ज की. इनका मत प्रतिशत 36.24 प्रतिशत रहा. अमर सिंह चौधरी ने बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद जमील को 22124 वोटों से हराया था. वहीं समाजवादी पार्टी से अग्रसेन सिंह तीसरे स्थान पर रहे और राष्ट्रीय लोक दल के चौधरी रविंद्र प्रताप सिंह को चौथे स्थान पर ही संतुष्ट होना पड़ा.

कुछ ऐसी रही जीत-हार

शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र पर 2012 में समाजवादी पार्टी के लाल मुन्नी सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के मुमताज अहमद को हराकर जीत दर्ज की थी. पीस पार्टी के योगेंद्र प्रताप सिंह तीसरे स्थान पर रहे. जबकि कांग्रेस के चौधरी रविंद्र सिंह को चौथे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा था. वहीं 2007 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चौधरी रविंद्र प्रताप सिंह ने बसपा के मुमताज अहमद को शिकस्त दी थी. समाजवादी पार्टी के दिनेश सिंह तीसरे स्थान पर रहे. जबकि भारतीय जनता पार्टी से साधना सिंह चौथे स्थान पर सिमट कर रह गईं.

कुल मतदाता

शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 3,05,453 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,64,501 है जबकि महिला मतदाता 1,40,952 है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More