Tevar Times
Online Hindi News Portal

MOBC-242 की सेरेमोनियल परेड का आयोजन

मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स-242 (MOBC-242) के सफल समापन पर 17 जुलाई 2023 को ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, सेना चिकित्सा कोर, केंद्र एवं कॉलेज, लखनऊ में एक सेरेमोनियल परेड आयोजित की गई। नौ सप्ताह का कोर्स युवा अफसरों को गहन युद्ध चिकित्सा सहायता प्रशिक्षण प्रदान करता है। सशस्त्र बल चिकित्सा और दंत चिकित्सा अधिकारी को कर्तव्यों का प्रभावी ढंग से पालन करने और युवा अफसरों को सशक्त बनाने के लिए इस पाठयक्रम का संचालन किया जाता है।

इस कोर्स में 53 महिला अधिकारियों सहित तीनों सेनाओं के 122 अधिकारी शामिल थे। परेड को सैन्य सटीकता और पारंपरिक तरीके से आयोजित किया गया । औपचारिक परेड की समीक्षा सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज लखनऊ के ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज के कमांडेंट एवं चीफ़ इंस्ट्रक्टर मेजर जनरल अमित देवगन द्वारा की गई। कैप्टन दीपक सिंह को पाठ्यक्रम का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड अधिकारी घोषित किया गया और उन्हें कमांडेंट की रोलिंग ट्रॉफी तथा फील्ड इवेंट्स में सर्वश्रेष्ठ अधिकारी के लिए मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह, अशोक चक्र मेमोरियल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

युवा अधिकारियों को संबोधित करते हुए, मेजर जनरल अमित देवगन ने उन्हें पेशेवर क्षमता के उच्चतम क्रम को बनाए रखते हुए सेना चिकित्सा कोर की परंपराओं को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अधिकारियों को ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में प्रदान किए जाने वाले ज्ञान को लगातार उन्नत करने और विकसित करने की भी सलाह दी। सशस्त्र बलों द्वारा प्रदान किए गए अवसरों पर जोर देते हुए, उन्होंने उन्हें अपनी पेशेवर आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने और क्षेत्र और शांति में हमारे सैनिकों के लिए गुणवत्तापूर्ण रोगी देखभाल के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उन सभी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और परेड के सावधानीपूर्वक संचालन के लिए बधाई दी। इस दौरान बड़ी संख्या में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के अधिकारियों सहित पाठ्यक्रम अधिकारियों के 200 से अधिक गौरवशाली माता-पिता एवं उनके परिजन और रिश्तेदार इस परेड के साक्षी बने ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More