गाजियाबाद। जनपद में लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस अधिकारियों पर सुनवाई न करने और लोनी क्षेत्र में पुलिस पर अवैध उगाही करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्टी लिखी है। विधायक का आरोप है कि पुलिस गरीब लोगों को जेल भेजने का डर दिखाकर उनसे जबरन उगाही कर रही है।

विधायक नंद किशोर ने लिखा है कि मुझे बड़ी मानसिक पीड़ा के साथ आपको लिखना पड़ रहा है क्योंकि लोनी विधानसभा में मेरे लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी गरीब लोगों को जेल भेजने का भय दिखाकर पुलिस द्वारा अवैध उगाही की जा रही है, जिससे भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के सरकार व आपके आदेश की भी अवेहलना हो रही है।
उन्होंने लिखा कि मैंने इन भ्रष्ट अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के नाम व शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को कई बार दी है। विधायक ने लिखा कि पिछले दिनों बंथला चौकी इंचार्ज ने एक गरीब ट्रैक्टर चालक शौकीन पुत्र महमूद अली को दूसरी गाड़ी में साइड लगने पर बैठा लिया। बाद में 13 हजार रुपये और उसके ट्रैक्टर की बैटरी को दूसरी गाड़ी में साईड लगने के नाम पर ले लिया।

जबकि दोनों पक्ष एक-दूसरे के परिचित थे और कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे। मेरे कहने के बाद भी उसके पैसे और बैट्री वापस नहीं दी। वहीं दूसरी घटना के बारे में जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि टीला गांव निवासी प्रवेश पुत्र निरंजन को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उनके यहां काम करने वाले मजदूरों को पुलिस ने उठा लिया।
थाना लोनी बार्डर की सरकारी गाड़ी में आए पांच सिपाहियों ने 40 हजार रुपये लेकर उन्हें छोड़ा। इस लेनदेन की रिकार्डिंग भी मौजूद है। विधायक ने पत्र में लिखा कि एसएसपी से कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की। विधायक ने कहा है कि ऐसे में सरकार की बदनामी हो रही है।