Tevar Times
Online Hindi News Portal

भाजपा सरकार में आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं किसान: अखिलेश

0

महोबा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को महोबा के करहरा कलां गांव में आत्महत्या करने वाले दलित किसान ठाकुर दास अहिरवाल पुत्र टुंडा और राजबहादुर श्रीवास पुत्र गजराज सिंह के परिजनों से मुलाकात की।

पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि किसानों की उपज के मूल्य का समय से भुगतान न होने, पेंशन न मिलने और बढ़ते कर्ज के दबाव की वजह से भाजपा सरकार में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। भाजपा शासन में किसानों के सामने जीवन यापन का संकट खड़़ा हो गया है।

Akhilesh Yadav Firing Speech from Mahoba, Uttar Pradesh
Akhilesh Yadav Firing Speech from Mahoba, Uttar Pradesh

बीते एक साल में अन्नदाता की हालत बदहाल हो गयी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया है। महोबा जिले में 37 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। इन मौतों के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिम्मेदार है।

अखिलेश ने मृतक के परिजनों को तत्काल 12-12 लाख रूपये की मदद, आवास, सरकारी सुविधा सहित परिजनों के लिए पेंशन बहाली करने की प्रदेश सरकार से मांग की है। सपा प्रवक्ता के मुताबिक, अखिलेश ने समाजवादी पार्टी की ओर से मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त अखिलेश ने पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से 25-25 हजार रूपए की तत्काल मदद दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More