पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी को मोदी सरकार जिम्मेदार: RLD
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल ने डीजल और पेट्रोल के दामों में हुयी बेतहाशा वृद्धि पर चिंता जताई और मोदी सरकार को जिम्मेंदार ठहराया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने आईपीएन से कहा कि देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमते हर दिन नए नए रिकार्ड बना रही हैं लेकिन सरकार कोई ठोस उपाय करने के बजाय लोगो की स्थिति का मजाक उडा रही है।
इस बढोत्तरी से आम आदमी की जेब पर लगातार बोझ बढता जा रहा है और देशवासियों को 1 लीटर पेट्रोल पर पड़ोसी देशों के मुकाबले अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है।
देश की राजधानी दिल्ली तथा मुम्बई में डीजल और पेट्रोल के दामों में भारी उछाल आया है। तेल की कीमतों में वृद्वि से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा हे खासकर मध्यम वर्ग के परिवारो को।
दुबे ने कहा कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.24 रूपये ममो मुम्बई में पेट्रोल के दाम 84.07 रूपये प्रति लीटर तक पहुंच गये हैं। वहीं चेन्नई और कोलकाता में भी पेट्रोल काफी हद तक मंहगा बिक रहा है।
उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमते रिकार्ड स्तर पर पहुंचने के लिए मोदी सरकार की गलत कर नीति को जिम्मेंदार ठहराया है और कहा कि इस पर मोदी चुप्पी क्यों साधे हैं। इन बढी हुयी कीमतों पर पीएम मोदी जनता से मन की बात क्यों नहीं करते हैं क्यो मौन धारण किये हुये हैं?
दुबे ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार को तेल कम्पनियों से बात करके कोई रास्ता निकालाना चाहिए, जिससे डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रही है बढोत्तरी पर अंकुश लगाया जा सके जिससे जनता को राहत मिल सके।