मैं किसी गठबंधन को चुनौती नहीं मानता: केशव
मुरादाबाद। सोमवार को मुरादाबाद पहुंचे उप मुख्यमंत्री सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं किसी गठबंधन को चुनौती नहीं मानता। गठबंधन के आधार पर अपने संगठन को जो मजबूत करने में थोड़ी हमारी शिथिलता थी, उसे एक अवसर के रूप में लेता हूँ।
सर्किट हाउस पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि और भाजपा गठबंधन का डट कर मुकाबला करेगी, दोनों उप चुनाव को पार्टी जीतेगी, साथ ही 2019 में 73 से अधिक सीटें बीजेपी को मिलेगी। गड्ढा मुक्त सड़क का दावा करने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि एक साल में हमने बहुत गड्ढे भर दिए है बाकी बचे हुए गड्ढों को भरेंगे नहीं बल्कि ऐसा बना कर देंगे की अगले पांच साल, दस साल तक उसपे खरोच तक नहीं आयेगी।

केशव ने कहा कि मुरादाबाद समेत पूरे यूपी के सभी सरकारी कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाये यह सरकार का प्रयास है। भ्रष्टाचार के जितने भी मामले है उनकी बहुत सारी जाँच शुरू की गई है। और उसमे जो दोषी पाया जायेगा चाहे वह कितना बड़ा व्यक्ति हो उसे किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा।

भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म करने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि विधायक जनता का प्रतिनिधि है, यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी की भ्रष्टाचार के मामले में शिकायत है तो उन्हें कोई जनप्रतिनिधि भी लिख सकता है, कार्यकर्ता भी लिख सकते है साथ ही जनता भी लिख सकती है। ऐसे में उस मामले की जाँच होगी और उसमे जो भी दोषी मिला उसे किसी हाल में नहीं बक्शा नहीं जायेगा।

इससे पहले कार्यकर्ताओं के साथ एक एक बैठक में उन्होंने कहा कि मैं सभी कार्यकर्ताओं के साथ हूं, किसी भी कार्यकर्ता की कोई समस्या या कोई परेशानी हो तो, मुझे अपनी समस्याएं लिखकर दें, सभी का समाधान किया जायेगा। सभी अधिकारी आपकी बात सुनेंगे, देश प्रदेश को करप्शन मुक्त करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है कोई कितना बड़ा आदमी क्यों न हो गलत होने पर उसपर कार्यवाही होगी।