मायावती ने अपने आवास पर लगाया ‘Sri Kanshiram Ji Yadgar Vishram Sthal’ का बोर्ड
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सरकारी बंगला खाली करने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी अपने आशियाने को बचाने की कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने अपने सरकारी आवास 13ए माल एवेन्यू पर कांशीराम यादगार विश्राम स्थल (Sri Kanshiram Ji Yadgar Vishram Sthal) का बोर्ड लगवा दिया है।
दरअसल, मायावती अपनी इस कवायद से बंगला बचाने में जुटी हुई हैं। हालांकि उनकी यह कोशिश कितनी कामयाब होगी यह तो समय ही बताएगा। राज्य सम्पत्ति विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मायावती का बंगला उनके नाम से आवंटित है, न कि कांशीराम यादगार विश्राम स्थल के नाम से। इसलिए इस तरह के बोर्ड लगाने का कोई मतलब नहीं है।
