बी.एल.ओ. घर-घर जाकर मतदाता सूची को अपडेट करें : वेंकटेश्वर लू
लखनऊ/सीतपुर। उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.वेंकेटश्वर लू की अध्यक्षता में आज सीतापुर मतदाता साक्षरता कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी चुनाव को देखते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता सूची पर चर्चा की गई।
मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्राएं 18 वर्ष पूरा करने जा रहे हैं उन्हें मतदाता सूची में शामिल किया जाय तथा जिनका मतदाता सूची में नहीं उन्हें भी मतदाता सूची में जोड़ने के एक विशेष अभियान चलाया जाय।
उन्होंने कहा कि बी.एल.ओ. घर-घर जाकर नये मतदाताओं एवं छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करें। उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशनों का भी निरक्षण करें तथा मतदाताओं की सुविधानुसार नये पोलिंग स्टेशनों के स्थापना की जाय।
कार्यशाला में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. अलका वर्मा, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनीता सिंह, जिलाधिकारी शीतल वर्मा, एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट एण्ड गाइड, इलेक्टोरल लिटरेशी क्लब के छात्र-छात्रायें प्रधानाचार्य, श्री विनय कुमार पाठक एवं श्री देवकी सिंह तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित थे।
उप चुनाव : कैराना-नूरपुर में प्रचार थमा, मतदान सोमवार को
कैराना लोकसभा तथा नूरपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर शनिवार शाम थम गया। अब सोमवार यानि 28 मई को इन सीटों के लिए मतदान होगा। मतदान सोमवार सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक मतदान केन्द्र परिसर में लाइन में लगे लोगों के वोट डालने तक जारी रहेगा।
स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदान केंद्रों में केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। इस उप चुनाव में हर मतदान केन्द्र के सभी पोलिंग बूथ पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ वीवीपैट भी लगाया जाएगा। वीवीपैट से हर मतदाता अपने मतदान की तस्दीक कर सकेगा। मतदान करते ही वीवीपैट से एक पर्ची कटेगी जिसमें मतदाता देख सकेगा कि उसका मतदान हुआ और जिस प्रत्याशी को मत देना चाहता था उसे वोट पड़ा है या नहीं।