Tevar Times
Online Hindi News Portal

भाकियू ने सौंपा डीएम के नाम ज्ञापन, उग्र किसान आंदोलन की दी चेतावनी

0
गौतमुबद्ध नगर-नोएडा। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सूरजपुर कलैक्ट्रैट पर किसानों का धरना जारी रहा। भाकियू एनसीआर मीडिया प्रभारी नरेश शमा ने बताया कि धरने के दौरान आगामी 28 मई को होने वाली महापंचायत पर चर्चा की गई।
इसी के साथ जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जिलाधिकारी के नाम सौंपे गए ज्ञापन मे गेहूं क्रय केन्द्रों पर हो रही अनियमिताओं एंव बरदाने की कमी के कारण क्षेत्र के किसानों को हो रही अनदेखी से अवगत करवाया गया।
Bhartiya Kisan Union
Bhartiya Kisan Union
एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी ने कहा कि अगर क्षेत्र में किसानों के द्वारा दिये जा रहे गेहूं का क्रय केन्द्रों पर एक घंटा से ज्यादा अगर तोलने मेंसमय लगता हे, भुगतान में देरी होती ळे व बरदान की कमी बताकर या कोई भी समस्या किसानों को होती है तो भाकियू पूरे जिले में उग्र आंदोलन पर उतारू हो जाएगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
धरने में बाबा लज्जा राम, सुभाष चौधरी, सुरेन्द्र ढाका, अनिल चौधरी, जीवन सिंह, राजेन्द्र चौधरी, महेन्द्र राजे प्रधान, डॉ नरेन्द्र तंवर, रजनी कांत अग्रवाल, सुनील प्रधान, संजय कसाना, जयवीर नागर, बले नागर, पवन खटाना आदि किसान मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More