गौतमुबद्ध नगर-नोएडा। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सूरजपुर कलैक्ट्रैट पर किसानों का धरना जारी रहा। भाकियू एनसीआर मीडिया प्रभारी नरेश शमा ने बताया कि धरने के दौरान आगामी 28 मई को होने वाली महापंचायत पर चर्चा की गई।
इसी के साथ जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जिलाधिकारी के नाम सौंपे गए ज्ञापन मे गेहूं क्रय केन्द्रों पर हो रही अनियमिताओं एंव बरदाने की कमी के कारण क्षेत्र के किसानों को हो रही अनदेखी से अवगत करवाया गया।
