लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर एक तरफ जहां चार वषरें में केंद्र सरकार की तरफ से किए गए कायरें का बखान किया, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
योगी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश एक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में योगी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनते ही कहा था कि वह देश के 125 करोड़ लोगों के हितों के लिए कदम उठाते रहेंगे। पहली कैबिनेट में ही उन्होंने एसआईटी का गठन कर कालेधन पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी थी।
योगी ने कहा कि इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के रूप में एक साहसिक फैसला लिया था। उन्होंने ऐसा कर आतंकवाद और कालेधन पर चोट पहुंचाने का प्रयास किया था और सरकार बहुत हद तक उसमें सफल भी रही।
मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए योगी ने कहा, कांग्रेस के समय के प्रधानमंत्री कहा करते थे कि केंद्र सरकार जब 100 रुपया भेजती है तो केवल 10 रुपया ही गरीबों तक पहुंच पाता है। लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में एक ऐसा नेता मिला है, जिन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार यदि 100 रुपया भेजेगी तो यह भी सुनिश्चित करेगी कि वह सारा पैसा समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे।
