Tevar Times
Online Hindi News Portal

पीएम मोदी के नेतृत्व में अब दुनिया में सुपर पावर बनेगा भारत : योगी

0
लखनऊ। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर 26 मई को उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। योगी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में अब सुपर पावर बनेगा।
भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में योगी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरू बनने की राह पर है। आज से चार वर्ष पूर्व जब नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तब अविश्वास का एक माहौल था, सीमाएं असुरक्षित थी, नौजवान हताश थे जबकि किसान परेशान था।
कांग्रेस ने जिस तरह देश को छिन्न भिन्न किया हुआ था तब मोदी जी ने कहा कि मेरी सरकार देश की जनता के लिए समर्पित होगी। घोषणाएं नहीं बल्कि योजनाएं भी बनाई जाएगी। योगी ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री ने यह माना था कि 100 रुपये अगर हम भेजते हैं तो 10 रुपये नीचे पहुंचता है।
Yogi adityanath Praised Modi Government and attacked congress super power
Yogi adityanath Praised Modi Government and attacked congress super power
पर हमारे प्रधानमंत्री ने ऐसा सिस्टम बनाया जिसमें 100 रुपये का 100 रुपये ही नीचे तक पहुंचने लगा। ‘सबका साथ-सबका विकास’ के साथ केंद्र की सरकार ने काम किया है। केंद्र की सरकार योजनाएं प्रत्येक तबके तह पहुंची है, यह हमे देखने को मिला है।
उन्होंने कहा कि चार साल में भारत का नव उत्कर्ष देखने को मिला है। मोदी सरकार ने कल्यणकारी योजनाओं के साथ ढांचागत नीतियों पर भी काम किया है। योगी ने कहा कि आबादी के हिसाब से उ.प्र. देश का सबसे बड़ा राज्य है। केन्द्र ने चार साल में अनेक योजनाएं उ.प्र. को दी, जिन्हें उ.प्र. की भाजपा सरकार में गंभीरता से लागू किया गया है।
कहा कि उ.प्र. में अभी तक 40 लाख मीट्रिक टन गेंहू की खरीद कर 1745 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों को आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया गया है। 43 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। पहली बार उ.प्र. में आलू का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है।
इस साल का 2600 करोड़ रूपय का गन्ना किसानों को उ.प्र. सरकार ने भुगतान किया है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी किसान हित के इन कार्यां को गिनाते हुए यह बता रहे थे कि इन कार्यों को कर उ.प्र. सरकार ने केन्द्र सरकार के किसानों की आय दोगुनी करने की मंशा को पूरा किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More