अवैध कब्जे मामले में लेखपाल निलंबित, थानेदार समेत दो को प्रतिकूल प्रविष्टि
महराजगंज। पनियरा समाधान दिवस के मौके पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण के मामलों में लापरवाही बरतने वाले अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने सख्त निर्णय लेते हुए पनियरा लेखपाल समीउल्लाह खान के खिलाफ मौके पर ही निलंबन के आदेश जारी कर दिये। साथ ही थानेदार समेत दो को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।
इसके अलावा समाधान दिवस पर दो एसआई औऱ पांच लेखपालों को अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। पनियरा लेखपाल समीउल्लाह खान को पनियारा ग्राम सभा से अतिक्रमण न हटाने का दोषी पाये जाने पर निलंबन का निर्देश जारी करने के बाद जिलाधिकारी यहीं नहीं रुके, आदेशों का पालन न करने पर उन्होंने एसपी आरपी सिंह के साथ पनियारा थानेदार मनीष कुमार सिंह और कानूनगो विजय कुमार को कड़ी फटकार लगाई और उन्हें प्रतिकूल प्रविष्ठी थमाने के साथ ही भविष्य के लिए चेतावनी भी दी।
