लखनऊ में ऑटो-टेम्पो चालकों ने वाहन संचालन ठप कर किया विरोध
- अवध नहर चौराहे पार्किंग ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली के विरोध में किया प्रदर्शन
- एसीएम के आश्वासन पर समाप्त किया आंदोलन
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अवध चौराहे पर नगर निगम द्वारा गलत तरीके से आवंटित किए गए चार पहिया पार्किंग स्टैंड ठेके के खिलाफ ऑटो-टेम्पो चालकों ने शनिवार को अवध चौराहे पर इकट्ठा होकर अपना विरोध जताया।

आरोप है कि पार्किंग स्टैंड ठेकेदार के गुर्गों ने वसूली न देने और विरोध करने पर दो चालकों को पीटा। वसूली करने, मारपीट करने के विरोध पर ही ऑटो-टेम्पो यूनियन के पदाधिकारियों ने इकट्ठा होकर विरोध किया। मौके पर पहुंचे एसीएम तृतीय आनंद सिंह के आश्वासन पर चालक षांत हुए।
मांग जल्द पूरी न होने की दषा में जल्द ही पूरे लखनऊ में ऑटो-टेम्पो, ई रिक्षा का संचालन ठप कर आंदोलन किया जाएगा। लखनऊ ऑटो रिक्षा थ्री व्हीलर संघ (लॉर्टस) के अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने आईपीएन को बताया कि अवध नहर चौराहे पर शनिवार को चार पहिया पार्किंग स्टैंड ठेकेदार संजय अवस्थी के गुर्गों ने वसूली न देने पर मारा पीटा, कपड़े फाड़ दिए।
