Tevar Times
Online Hindi News Portal

लखनऊ में ऑटो-टेम्पो चालकों ने वाहन संचालन ठप कर किया विरोध 

0
  • अवध नहर चौराहे पार्किंग ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली के विरोध में किया प्रदर्शन 
  • एसीएम के आश्वासन पर समाप्त किया आंदोलन 
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अवध चौराहे पर नगर निगम द्वारा गलत तरीके से आवंटित किए गए चार पहिया पार्किंग स्टैंड ठेके के खिलाफ ऑटो-टेम्पो चालकों ने शनिवार को  अवध चौराहे पर इकट्ठा होकर अपना विरोध जताया।
FIR

 

आरोप है कि पार्किंग स्टैंड ठेकेदार के गुर्गों ने वसूली न देने और विरोध करने पर दो चालकों को पीटा। वसूली करने, मारपीट करने के विरोध पर ही ऑटो-टेम्पो यूनियन के पदाधिकारियों ने इकट्ठा होकर विरोध किया। मौके पर पहुंचे एसीएम तृतीय आनंद सिंह के आश्वासन पर चालक षांत हुए।
मांग जल्द पूरी न होने की दषा में जल्द ही पूरे लखनऊ में ऑटो-टेम्पो, ई रिक्षा का संचालन ठप कर आंदोलन किया जाएगा। लखनऊ ऑटो रिक्षा थ्री व्हीलर संघ (लॉर्टस) के अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने आईपीएन को बताया कि अवध नहर चौराहे पर शनिवार को चार पहिया पार्किंग स्टैंड ठेकेदार संजय अवस्थी के गुर्गों ने वसूली न देने पर मारा पीटा, कपड़े फाड़ दिए।
Auto Driver Chand Ko Parking Thekedar Dwara Aaj Wasooli Na Dene Ke Karan Peeta Gaya
मामले की जानकारी मिलते ही राजधानी ऑटो-टेम्पो यूनियन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। मानक नगर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, लेकिन मानक नगर पुलिस के ढुलमुल रवैया देख सैकड़ों चालक यूनियन नेताओं के साथ मांगों के समर्थन में सड़क पर बैठकर विरोध करने लगे।
चालकों ने नगर निगम और मानक नगर पुलिस को खूब कोसा। सभी चालक यूनियन नेता पंकज दीक्षित, किषोर पहलवान, राजेष राज, पीयूश वर्मा मुन्ना, राघवेंद्र, नौषाद नरेष ग्रोवर समेत अन्य के साथ सड़क पर बैठ गए। चालकों ने वसूली करने वाले दो युवकों को पकड़कर मानक नगर इंस्पेक्टर के हवाले किया।
नारेबाजी करते हुए मांग की कि चार पहिया पार्किंग स्टैंड का ठेका तुरंत निरस्त किया जाए। चालकों का विरोध देखकर मौके पर इंस्पेक्टर मानक नगर, इंस्पेक्टर आलमबाग समेत भारी पुलिस बल पहुंच गई। पुलिस से यूनियन नेताओं की तीखी नोकझोंक हुई।
ज्यादा विरोध की जानकारी मिलते ही मौके पर एसीएम तृतीय आनंद सिंह पहुंचे। संघ के मुताबिक, उन्होंने लर्ष्ट्स नेताओं को आश्वस्त किया कि दो दिन में ऑटो-टेम्पो चालकों को वाहन लगाने की जगह का निर्धारण कर दिया  जाएगा। साथ ही पार्किंग स्टैंड ठेका निरस्त किए जाने के लिए नगर निगम को संस्तुति की जाएगी।

चालक संघ का कहना है कि कोई कष्म्प्लेक्स है, न होटल, न अस्पताल है और न ही कोई प्रतिश्ठान है। फिर भी हाइवे पर गलत तरीके से जोन पांच के जोनल अधिकारी संजय मंमगई ने पार्किंग ठेका कर दिया है। बिना सर्वे के इस तरह से पार्किंग स्टैंड ठेका देना गलत है।
बता दें कि चालक संघ के मुताबिक संघ ने नगर विकास के प्रमुख सचिव मनोज सिंह, मंडलायुक्त अनिल गर्ग, आईजी जोन सुजीत पांडेय, नगर आयुक्त ड0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, एएसपी पूर्वी सर्वेष मिश्रा, एएसपी ट्रैफिक रवि षंकर निम, आरएसएस के प्रषांत भाटिया से भी मुलाकात की और उनसे मांग की कि वसूली रोकी जाए, ठेका निरस्त किया जाए। सभी अधिकारियों ने भी आश्वस्त किया है कि जल्द ठेका निरस्त किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More