Tevar Times
Online Hindi News Portal

भाजपा सरकार की साजिश के खिलाफ सपा करेगी धरना-प्रदर्शन

0
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी की सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट और पूर्वांचल का एक महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थान राहूल सांकृत्यायन पीजीआई अस्पताल चक्रपानपुर के चिकित्सकीय स्टाफ का मुख्यमंत्री के गृह जिला गोरखपुर स्थानान्तरित करने एवं साजिश के तहत पीजीआई को बंदी की तरफ ले जाने की भाजपा सरकार की साजिश से आक्रोशित समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता 9 जून को चक्रपानपुर पीजीआई पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
यह निर्णय सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में आयोजित पार्टी की मासिक बैठक में लिया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा विधायक एवं पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर फेल है।
SP Leader Durga Yadav attack government for petroleum price increase
SP Leader Durga Yadav attack government for petroleum price increase
डीजल, पेट्रोल और गैस के दामों में बेतहासा वृद्धि से चौतरफा हाहाकार मचा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जनता भाजपा के खिलाफ लामबंद हो गई है, जिसका उदाहरण बीता उपचुनाव परिणाम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि गांवों में किसान, मजदूरों और समाज के वंचित तबके के बीच जायें।
हवलदार ने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम से निबटने के लिए पिछड़ों और दलितों से संवाद स्थापित करें और गांव-गांव सम्पर्क अभियान चलायें। उन्होंने कहा कि जाति और धर्म के आधार पर बांटने की साजिश को नाकाम करने के लिए कार्यकर्ता लगें। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए जिला पार्टी प्रभारी नियुक्त करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More