भाजपा सरकार की साजिश के खिलाफ सपा करेगी धरना-प्रदर्शन
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी की सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट और पूर्वांचल का एक महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थान राहूल सांकृत्यायन पीजीआई अस्पताल चक्रपानपुर के चिकित्सकीय स्टाफ का मुख्यमंत्री के गृह जिला गोरखपुर स्थानान्तरित करने एवं साजिश के तहत पीजीआई को बंदी की तरफ ले जाने की भाजपा सरकार की साजिश से आक्रोशित समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता 9 जून को चक्रपानपुर पीजीआई पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
यह निर्णय सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में आयोजित पार्टी की मासिक बैठक में लिया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा विधायक एवं पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर फेल है।
