Tevar Times
Online Hindi News Portal

गोमती संरक्षण अभियान के लिए 41 नोडल अधिकारी नामित

0

प्रभातफेरी/पदयात्रा व चौपाल का आयोजन किया जाये : डीएम

लखनऊ। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जनपद लखनऊ में गोमती नदी के निर्मल एवं अविरल प्रभाव, उसके पारिस्थितिकीय तंत्र के संरक्षण तथा उनके तटवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले जनमानस के जीवन स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से चयनित 41 ग्राम पंचायतों का समग्र विकास हेतु गोमती संरक्षण अभियान का क्रियान्वयन किया जाना है। इसके अन्तर्गत गोमती के जलागम क्षेत्र में वानिकी गतिविधियों द्वारा संरक्षण एवं प्रदूषण पर नियंत्रण तथा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि जनपद लखनऊ के विकास खण्ड माल, बीकेटी, चिनहट, काकोरी एवं गोसाईगंज के कुल 41 ग्राम पंचायतें अभियान में सम्मिलित की जायेगी। जिसकी सूची सम्बन्धित विकास खण्डों द्वारा जनपद मुख्यालय को उपलब्ध करायी गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि गोमती संरक्षण अभियान के अन्तर्गत गोमती नदी के तटीय क्षेत्रों में वानस्पतिक आच्छादन बढाने एवं मृदाक्षरण को रोकन हेतु वृहद स्तर पर पौध रोपण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि गोमती नदी के जल ग्रहण क्षेत्र में नदी के दोनों ओर तटीय क्षेत्रों में सघन रूप से स्वच्छता एवं साफ सफाई, नदी के कटान रोकने, लाभार्थी परक योजनाओं से इन गांव में समग्र विकास सुनिश्चित करने, संसाधनों का समुचित उपयोग एवं जन जागरण, पर्यावरण हितैषी एवं किसानो की आय में वृद्धि हेतु कृषि पद्धतियों/जैविक खेती को अपनाने, जल संग्रहण व संरक्षण हेतु उपाय एवं जन मानस में जागरूकता पैदा करने तथा गोमती नदी के संरक्षण एवं ग्राम के विकास हेतु सामुदायिक प्रतिभागिता को बढवा दिया जायेगा।
41 nodal officers posted for gomti conservation campaign
41 nodal officers posted for gomti conservation campaign
डीएम ने बताया कि गोमती संरक्षण अभियान के अन्तर्गत जनमानस में जागरूकता लाने के उद्देश्य से  पदयात्रा/प्रभात फेरी एवं सायं चैपाल हेतु  41 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रभात फेरी पदयात्रा के माध्यम से ग्रामीणों में जागरूकता, वृक्षारोपण का महत्व एवं गोमती नदी के उत्थान/स्वच्छता के सन्दर्भ में प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
जिसके अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्कूली बच्चों के माध्यम से, जिला पंचायत अधिकारी निगरानी समिति के माध्यम से, प्रभागीय वनाधिकारी के माध्यम से, गैर सरकारी संठन के सदस्य, खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से गोमती संरक्षण समिति के सदस्य उपजिलाधिकारी के माध्यम से कोटेदार एवं गांव के गणमान्य लोगों द्वारा प्रभात फेरी में गगांवों की गलियों में गोमती संरक्षण अभियान के सम्बन्ध में विस्तृत प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि चौपाल में वृक्षारोपण के अतिरिक्त निर्धारित अन्य क्रियाकलापों जैसे स्वच्छता, शौचालर्यण और ग्रामीण के विभिन्न योजनाओं से शत प्रतिशत लाभान्वित कराने के सन्दर्भ में ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा जनपद स्तरीय पर्यवेक्षण अधिकारी के मार्ग दर्शन में कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया कि निर्धारित आवंटित ग्राम पंचायत में उपस्थित होते हुए गोमती संरक्षण अभियान प्रातः 7. बजे से प्रभात फेरी/पदयात्रा एवं सायं 4.30 बजे चैपाल आयोजित की जायेगी। उन्होंने  कहा कि उक्त कार्यक्रमों की फोटोग्राफ्स सुरक्षित करते हुए फोल्डर बनाया जायेगा एवं वाट्सएप्प इत्यादि ग्रुप पर भी लोड किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More