योगी की मंत्री ने लगायी चौपाल, अधिकारियों को दिए समस्याओं का समाधान के निर्देश
लखनऊ। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने शनिवार को बाबू बनारसी दास वार्ड कैण्ट लखनऊ के महावीरपुरी बस्ती में चौपाल लगाकर क्षेत्रीय नागरिकों की समस्याओं को सुना। चौपाल में बड़ी संख्या में महिलाओं और स्थानीय जनता ने मंत्री से मिलकर अपनी क्षेत्रगत और व्यक्तिगत समस्याओं से अवगत कराया।
ज्ञात हो कि इस चौपाल में क्षेत्रीय नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उपजिलाधिकारी सदर सहित, नगर निगम, जल संस्थान, समाज कल्याण, महिला कल्याण, विकलांग कल्याण, बेसिक शिक्षा, विद्युत विभाग, तथा मुख्य चिकित्साधिकारी विभागों से अधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश मंत्री जी द्वारा दिया गया था।
चौपाल में सुदामापुरी के स्थानीय नागरिकों द्वारा गन्दे पानी की सप्लाई की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए प्रो0 जोशी ने जलकल विभाग के अधिशासी अभियन्ता को पानी की लाइने चेक करने तथा साफ पानी की सप्लाई कराने का निर्देश दिया।
