Tevar Times
Online Hindi News Portal

आखिर किस अनहोनी के इन्तजार में है केन्द्र-राज्य सरकार : कांग्रेस

0
लखनऊ। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि किसानों द्वारा ऋणमाफी और फसलों के उचित मूल्य की मांग को लेकर शुरू किये गये 10 दिन के आन्दोलन की घोषणा के बावजूद केन्द्र एवं राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार आखिर किस अनहोनी के इन्तजार में है जो किसानों की दस दिवसीय हड़ताल पर कुछ भी नहीं कर रही है?
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने आज जारी बयान में कहा कि 01 जून से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित 22 राज्यों के किसान स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशें को लागू करवाने और किसानों की आमदनी बेहतर करने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं और 01 जून से 10 जून तक सब्जी, फल और दूध की सप्लाई रोकने की घोषणा किसान नेताओं द्वारा की गई है।
कई राज्यों में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सब्जियां, दूध और अन्य कृषि उत्पादों को सड़कों पर फेंक दिया और शहरों में इन पदार्थों की आपूर्ति रोक दी। प्रवक्ता ने कहा कि किसान संगठनों ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र में मंडियों और थोक बाजारों का बहिष्कार करने का आवाहन किया है जिससे सामानों की किल्लत और मूल्य वृद्धि की आशंका पैदा हो गई है।
किसानों की यह मांगे पूरी न होने की दशा में अभी तो गांव बंद किया जा रहा है और जानकारी यह मिल रही है कि यदि 10 जून तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो भारत बंद होगा। प्रवक्ता ने कहा कि लगातार किसानों की समस्याएं बढ़ रही हैं और किसानों की इस हड़ताल से आम जनता को भी रोजमर्रा की सब्जी, फल और दूध वगैरह की किल्लत आ रही है तो सरकार आखिर कोई समस्या का स्थायी समाधान क्यों नहीं निकाल रही है?
आखिर किस बात के इंतजार में इन किसान संगठनों से बात नहीं की जा रही है? आखिर किसके इशारे का इंतजार है? क्या सरकार पूर्व की मंदसौर की घटना के जैसी घटनाओं के होने का इंतजार कररही है जिसमें निर्दोष किसानों की शहादत ली गई थीं?
कांग्रेस पार्टी किसानों के हितों के साथ खड़ी है और मांग करती है कि इस देशव्यापी हड़ताल के और आगे बढ़ने से पहले किसान संगठनों से सरकार बात करे और उनकी हर समस्या को तत्काल सुलझाए ताकि देश में किसान, जो सरकार की गलत नीतियों की वजह से दुर्दिन देख रहे हैं वह तत्काल समाप्त हो और हमारे देश के अन्नदाता किसान भाइयों को संतोषजनक और सम्मानजनक जीवन मिल सके।
सरकार को तत्काल बातचीत करके हालात को बिगड़ने से बचाना चाहिए। यह निष्ठुरता देश के किसानों के साथ ही साथ सीधे आम जनता को भारी पड़ रही है। ऐसे में तत्काल उनकी राहत के लिए कांग्रेस पार्टी किसानों की मांगें तुरन्त पूरी करने की मांग करती है वरना कांग्रेस पार्टी सत्ता की ईंट से ईंट बजाने के लिए बाध्य होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More