Tevar Times
Online Hindi News Portal

निर्धारित आयोजनों से पहले पूरे हों पर्यटन के निर्माण कार्य : प्रो. जोशी

0
लखनऊ। प्रदेश की पर्यटन मंत्री प्रो रीता बहुगुणा जोशी ने आज कहा कि अयोध्या, चित्रकूट, वाराणसी में पर्यटन के निर्माण कार्यों को तीव्र गति से पूरा किया जाये। उन्होंने कहा अयोध्या के निर्माण कार्यों को अक्टूबर-2018 तक तथा चित्रकूट, वाराणसी और कुम्भ के कार्यों को प्रवासी दिवस-2019 के आयोजन पूर्व पूरा कराकर भ्रमणीय बनाया जाये।
प्रो0 जोशी हाल ही में अपने कपिलवस्तु, संतकबीरनगर, फैजाबाद, अयोध्या और कुशीनगर में पर्यटन के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण उपरान्त आज राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ गोमती नगर, लखनऊ स्थित पर्यटन भवन के कक्ष में बैठक कर रही थी।
निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कार्यदायी संस्थाओं को शीघ्र कार्यपूर्ति के लिए निर्देशित करने को कहा। उन्होंने कहा कि जो कार्यदायी संस्थाएं कार्य नहीं कर रही हैं उन्हें हटा कर नई कार्यदायी संस्थाओं से कार्यों को पूर्ण कराया जाये। प्रो0 जोशी ने कहा अधिकारी निर्माण कार्यों की फाइलों को अनावश्यक लम्बित न करें और कागजी कार्यवाही को यथाशीघ्र पूर्ण कराकर निर्माण कार्यों को गति प्रदान करें।
बैठक में पर्यटन मंत्री ने फैजाबाद में गुप्तार घाट के अपस्ट्रीम तथा डाउनस्ट्रीम घाट के निर्माण कार्यों, मंदिर की रंगाई-पुताई एवं फसाड लाइटिंग, घाट के टूटे पत्थरों को बदलकर नये पत्थर लगवाने, घाट पर नाले के डायवर्जन सम्बन्धी कार्य को करवाने, घाट पर लैण्डस्केपिंग एवं पार्क डेवलपमेंट के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यवाही हेतु विस्तृत निर्देश दिए।
उन्होंने अयोध्या में पुराने बस स्टैण्ड पर सरफेस पार्किंग का कार्य समस्त कागजी कार्यवाही के साथ आगामी 30 जून 2018 तक पूर्ण करने को कहा। प्रो0 जोशी ने गुप्तार घाट स्थित इमारतों के फसाड डेवलेपमेंट व फसाड लाइटिंग, सिविल/इलेक्ट्रिकल कार्य, राम की पैड़ी पर रेलिंग कार्य तथा स्टेज निर्माण कार्य, पत्थर की जाली लगाने का कार्य, स्टोन वेन्चों तथा लैण्डाकैपिंग कार्यों को 2 माह के भीतर पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अयोध्या के सभी सम्पर्क मार्गों पर छायादार वृक्षों को लगवाने के लिए वन-विभाग से सामंजस्य स्थापित करें और कार्यों को शीघ्र पूरा करायें। पर्यटन मंत्री प्रो0 जोशी ने बैठक में निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति सूचना प्रति सप्ताह उनके समक्ष प्रस्तुत की जाये। उन्होंने कहा वे स्वयं 30 दिनों के अन्तराल से कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More