Hailat hospital: आईसीयू मामले की जांच को चर सदस्यीय समिति गठित
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के लाला लाजपत राय चिकित्सालय (Hailat Hospital) के इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) की व्यवस्थाएं जहां शुक्रवार दोपहर सामान्य हो गईं, वहीं कानपुर के जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने एसी खराब होने की वजह से हुई पांच मौत मामले की जांच के लिए शासन के निर्देश पर चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
कमेटी को पूरे मामले की जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। यह कमेटी जांच करके पता लगाएगी कि आईसीयू में भर्ती मरीजों की मौत किस कारण से हुई थी। बता दे कि हैलट हॉस्पिटल में अचानक आईसीयू का एसी प्लांट खराब हो गया था। इस वजह से वार्ड में भर्ती पांच मरीजों की मौत हो गई।
हैलट के आईसीयू में चार बच्चों समेत 11 मरीज भर्ती थे। अस्पताल प्रशासन ने मौत की जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि एसी में पिछले कई दिनों से खराबी देखने को मिल रही थी। जिसके बाद उसे ठीक कर दिया जाता था लेकिन गुरुवार सुबह आईसीयू के सारे एसी बंद हो गए।
