Tevar Times
Online Hindi News Portal

योगी के प्रमुख सचिव घूस प्रकरण की हो सीबीआई जांच: अखिलेश

0
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी के प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री शशि प्रकाश गोयल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले अभिषेक गुप्ता को हिरासत में लिए जाने के मामले में भाजपा सरकार को घेरा और कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता का विश्वास खो दिया है।
उन्होंने कहा कि मंत्री, सांसद और विधायक तक सरकार में बेलगाम रिश्वतखोरी की शिकायतें कर रहे हैं। अब तो मुख्यमंत्री कार्यालय तक भ्रष्टाचार पहुंच गया है, जिसके  सम्बंध में राज्यपाल तक को पत्र लिखना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सबसे बड़े अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगना बहुत बड़ी बात है।
रिश्वत लेने और देने में धरा एक सी लगती है, लेकिन एक की गिरफ्तारी हो जाती है। इस मामले की सरकार को अब सीधे सीबीआई से जांच करानी चाहिए। शिकायतकर्ता को इससे पहले हिरासत में लेना भी बड़ा अपराध है। कम से कम पूरी जांच के बाद ही अभिषेक गुप्ता को हिरासत में लिया जाता।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सरकार की टॉयलेट योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। जनहित में भाजपा सरकार के विभागीय घपलों और भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। अखिलेश शुक्रवार को जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट, लखनऊ में मीडिया से वार्ता कर रहे थे। कानपुर के हैलेट हस्पताल में एसी फेल होने से पांच मरीजों की मौत पर अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है।
एम्बूलेंस है नहीं, बीमारों और मृत सम्बन्धियों को ट्राली और कंधों पर लादकर ले जाते हुए लोग दिखाई पड़ते हैं। अस्पतालों में न दवाएं हैं और नहीं डाक्टर। एक्सरे, सीटी स्कैन, पैथालॉजी जांच आदि की व्यवस्थाएं फेल हैं। स्कूलों में बच्चों को समय से किताबें, बैग, जूते-मोजे तक नहीं मिल पा रहे हैं जो बांटे वे घटिया किस्म के थे। शिक्षा विभाग में अभी तबादलों का दौर जारी हैं। मंत्रियों के स्टाफ पर भी उंगली उठने लगी है।
पूर्व मुख्यमंत्रियों के खाली बंगले को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार के मंत्रियां पर तंज कस और कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री अपने विभाग का कामकाज देखने की जगह बड़ी-बड़ी खाली हुई कोठियों के इंतजार में बैठे हैं। वह इस आस में लगे हैं कि हम लोगों के जो बंगले खाली हुए हैं वे जल्द से जल्द उन्हें कैसे मिल जाएं। इन नेताओं को जनता के दुख-दर्द से मतलब नहीं, सिर्फ अपना स्वार्थ देख रहे।
अखिलेश ने कहा कि यूपी में विकास ठप्प है। समाजवादी सरकार की जनहित की योजनाएं बंद कर दी गई हैं। कानून व्यवस्था की हालत शोचनीय है। महिलाएं-बच्चियां असुरक्षित हैं। कच्ची शराब का धंधा फलफूल रहा है। अवैध खनन पर रोक नहीं है।
अवैध खनन को लेकर गोंडा और फतेहपुर के डीएम के खिलाफ की गई कार्रवाई पर अखिलेश ने सवाल खड़े किये और कहा कि निर्दोष जिलाधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। जिन जिलों में अवैध खनन और ओवरलोडिंग हो रही है वहां कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। सरकार असली दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ओबीसी आरक्षण में भ्रष्टाचार करना चाहती है। हमारी मांग है कि जनगणना के आधार पर आनुपातिक अवसर, सम्मान और अधिकार की व्यवस्था होनी चाहिए। अब तो आधार का आधार लेकर आसानी से जाति गणना हो सकती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की दुःख देने वाली सरकार बन गई है। जनता को बहकाने के लिए चौपाल का ढोंग हो रहा हैं। समाज में नफरत फैलाने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा लेकिन अगले चुनाव में रोजगार, कृषि, मंहगाई और भ्रष्टाचार मुद्दा बनेगा। मुद्दा भटकाने और बहकाने की भाजपा की राजनीति के दिन अब बीत चले है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More