Tevar Times
Online Hindi News Portal

अनवाश्यक कोई भी फाइल या काम लटकाया तो खैर नहीं: डीएम

0
गोण्डा। हम लोक सेवक हैं। यह बात हमेशा दिमाग में रखें। काम न करने के बहुत बहाने हो सकते हैं परन्तु होने वाले कार्यों को अकारण कतई न रोका जाय तथा न होने वाले कामों को तुरन्त मना कर दें, आवेदक या फरियादी को बेवजह न दौड़ाएं।
भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेन्स अपनाया जाएगा। अनवाश्यक कोई भी फाइल या काम लटकाया तो खैर नहीं।यह चेतावनी जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागर में कलेक्ट्रेट परिवार के सभी अधिकारियों तथा पटल सहायकों के साथ प्रथम औपचारिक बैठक में दी है।
औपचारिक परिचय के बाद जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट किया कि वे भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टालरेन्स अपनाएगें। उन्होंने कहा कि हम सब लोक सेवक है यह बात हमेशा दिमाग में रखकर काम करें और दफ्तर समय से आएं आर काम निपटाकर समय से वापस चले जाएं।
उन्होंने कहा कि फाइलों को अनावश्यक लटकाने वाले अधिकारी कर्मचारी तत्काल सुधार कर लें अन्यथा वे सीधे कार्यवाही करेंगें। उन्हांने निर्देश दिए कि जो कार्य नियमतः नहीं होने योग्य हो उसे तुरन्त मना कर दें अनावश्यक कोई भी फाइल न लम्बित रखी जाय।
उन्होंने चारो तहसीलों के एसडीएम को निर्देश दिए कि स्वतंत्र होकर जनता के हित में काम करें और सरकार की जो भी योजनाएं जनता के कल्याण के संचालित की जा रही हैं उनका लाभ जनता तक निष्पक्ष होकर दिलाएं। उन्होंने कहा कि बिचैलियों का काम पूरी रतह से खत्म कर दें और सीधे जनता से जुड़ें और कोई परेशानी हो तो कोई भी अधिकारी मामलों को उनके संज्ञान में लाएं।
निर्देश दिए कि न्यायालयों में विगत छः माह से 107/16 के लम्बित वादों को अतिशीघ्र निपटाएं। यह सुनिश्चित करें कि फरियादी अपनी शिकायतें लेकर जिलाधिकारी के पास आने को मजबूर न हो। सभी अधिकारी व पटल सहायक अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वहन करें। आवंटित पट्टों पर कब्जा दिलवाएं, वरासत के मामले जल्द से जल्द निपटाएं।
निस्तारित फाइलों का अपडेशन रेगुलर कराते रहें। सभी एसडीएम पीस कमेटी की बैठकें करा लें। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि कार्यों के प्रति लापरवाही पाए जाने पर किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था के मामलों में सभी मजिस्ट्रेट अपनी पावर का इस्तेमाल करें और किसी भी व्यक्ति को जो कानून वयवस्था को चैलेन्ज करे उसके खिलाफ कठोर एक्शन लें।
बैठक में एडीएम रत्नाकर मिश्र, सीआरओ विनय प्रकाश श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट पीडी गुप्ता, एसडीएम करनैलगंज माया शंकर यादव, एसडीएम सदर अमरेश मौर्य, अपर उपजिलाधिकारी नन्हे लाल, तहसीलदार सदर एस0एन0 त्रिपाठी, तहसीलादर करनैलगंज राम नरायन वर्मा, तहसीलदार तरबगंज श्याम कुमार, तहसीलदार मनकापुर, सभी नायब तहसीलदार, सभी तहसीलों के रजिस्ट्रार, कलेक्ट्रेट के सभी पटल सहायक व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More