Tevar Times
Online Hindi News Portal

गोरखपुर जैसी घटनाएं जंगलराज का प्रमाण नहीं तो और क्या हैं?: मायावती

0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले गोरखपुर में उनके गोरखनाथ मन्दिर के बिल्कुल पास ही गोरखपुर मेडिकल कालेज के चर्चित डा. कफील खान के भाई काशिफ जमील पर कल रात हुये कातिलाना हमले के साथ-साथ इलाहाबाद में वकील रवि तिवारी की हत्या की तीव्र निन्दा करते हुये बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि यह सब घटनायें उत्तर प्रदेश में बढ़ते जंगलराज का प्रमाण नहीं तो और क्या हैं?
मायावती ने सोमवार को एक बयान में कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार की अकर्मणयता व इनके मंत्रियों की केवल बड़ी-बड़ी बयानबाजी व जुमलेबाजी का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में आज हर तरफ अव्यवस्था, अराजकता व हिंसा का राज व्याप्त है।
मुख्यमंत्री व मंत्रियों की सख़्त कार्रवाई करने की बार-बार दी जानें वाली चेतावनी व धमकियाँ पूरी तरह से विफल व बेमायने साबित हो रही हैं। प्रदेश की ग़रीब आमजनता, किसान, मजदूर व अन्य मेहनतकश लोग इस कारण काफी ज़्यादा परेशान व बेहाल हैं। भ्रष्टाचार भी हर स्तर पर व्याप्त है और इसने भी लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, ऐसी खबरें अखबारों में भी लगातार छपती रहती हैं।
गोरखपुर के डा. कफील के भाई पर जानलेवा हमले व इलाहाबाद में वकील की हत्या के मामले में सख़्त कानूनी कार्रवाई करने की माँग करते हुये उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बीजेपी सरकार को जनसुरक्षा, जनहित व जनकल्याण पर ख़ास ध्यान केन्द्रित करना चाहिये तथा अन्य गै़र-जनहित के कार्यों पर कम समय बर्बाद करना चाहिये वर्ना हालात् और भी ज्यादा बद से बदतर ही होते चले जायेंगे और आमजनता इसकी चक्की में पिसती रहेगी।
मायावती ने कहा कि अपराध-नियन्त्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में सबसे पहले बीजेपी के लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की ज़रुरत आज हर स्तर पर महसूस की जा रही है क्योंकि लचर व पक्षपाती सरकारी रवैये के कारण आज बीजेपी का हर स्तर का नेता यह मानकर चलने लगा है कि ‘‘संइया भये कोतवाल तो अब डर काहे का‘‘ जो कि पूरी तरह से जनविरोधी सोच व आचरण है जिसे हर हाल में रोका जाना चाहिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More